Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पीएम मोदी का बलरामपुर दौरा: पीएम की सुरक्षा के लिए 6 एसपी-14 एएसपी समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मी और पीएसी 6 कंपनी -अर्धसैनिक बल 5 कंपनी - एटीएस कमांडो तैनात रहेंगे

  • by: news desk
  • 07 December, 2021
पीएम मोदी का बलरामपुर दौरा: पीएम की सुरक्षा के लिए 6 एसपी-14 एएसपी समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मी और पीएसी 6 कंपनी -अर्धसैनिक बल 5 कंपनी - एटीएस कमांडो तैनात रहेंगे

बलरामपुर: बलरामपुर जिले में आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम जिले के हसुआडोल इलाके में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 9,802 करोड़ रुपए की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए शीर्ष अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण बीजेपी मंत्रियों का दौरा भी लगातार जारी है।



कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की रूपरेखा भी तय करते हुए एक पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि जनपद बहराइच से श्रावस्ती, बलरामपुर होकर बस्ती जाने वाले वाहनों को गोण्डा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं गोरखपुर, बस्ती से बलरामपुर होकर बहराइच जाने वाले वाहनों को अयोध्या, गोण्डा होकर बहराइच भेजा जाएगा।




गोंडा से बलरामपुर, तुलसीपुर होकर बढ़नी नेपाल जाने वाले वाहनों को गोण्डा से डुमरियागंज होते हुए बढ़नी भेजा जाएगा। सभी प्रकार के गन्ने की गाड़ियों को इस दौरान प्रतिबंधित रखा जाएगा। श्रावस्ती-बलरामपुर बॉर्डर, गोण्डा-बलरामपुर बॉर्डर, सिद्धार्थनगर-बलरामपुर बॉर्डर के सभी बॉर्डर मार्ग उक्त अवधि तक पूर्णतया बंद रखे जाएंगे।




 बलरामपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत डीआईजी द्वारा सम्बन्धित को दिये गये आवश्य़क दिशा-निर्देश

दिनाँक 11-12-2021 को जनपद बलरामपुर में प्रधानमत्री जी भारत सरकार का आगमन / भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी थी|



उक्त मांग पत्र के क्रम में मुख्यालय/जोन/रेंज स्तर से पुलिस अधीक्षक 06,अपर पुलिस अधीक्षक 14, पुलिस उपाधीक्षक 44,प्रभारी निरीक्षक 117, उपनिरीक्षक 510, महिला उ0नि0 40, मु0 आरक्षी / आरक्षी 1948, म0मु0आऱक्षी / आरक्षी 302, निरीक्षक यातायात 10, उ0नि0 यातायात 26, मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात 173, सादे वस्त्रों में निरीक्षक 10, उ0नि0 69, महिला उ0नि0 03, मु0आरक्षी / आरक्षी 216,म0 आरक्षी-87, निरीक्षक रेडियो-01,उ0नि0 रेडियो-36, पीएसी 6 कम्पनी, अर्धसैनिक बल 05 कम्पनी ,एटीएस कमाण्डों-1 टीम, एण्टी ड्रोन 1, स्नाइपर-01) पुलिस बल / अर्धसैनिक बल एवं संशाधन आदि आवंटित किये गये हैं | 



डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था / यातायात व्यवस्था,ड्यूटी मे लगे पुलिस बल की ब्रीफिगं व ड्यूटी के रिहसर्ल तथा वाहनों की पार्किंग आदि के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये | उपरोक्त वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत निम्नलिखित रुट डायवर्जन जनपद बलरामपुर द्वारा प्रस्तावित किया गया है |








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन