Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

11 दिसंबर को पीएम मोदी का बलरामपुर दौरा: शुक्रवार रात से शनिवार तक गन्ना वाहनों समेत सभी भारी वाहनों का जिले में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित, सभी बॉर्डर भी बंद..

  • by: news desk
  • 07 December, 2021
11 दिसंबर को पीएम मोदी का बलरामपुर दौरा: शुक्रवार रात से शनिवार तक गन्ना वाहनों समेत सभी भारी वाहनों का जिले में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित, सभी बॉर्डर भी बंद..

बलरामपुर: बलरामपुर जिले में आगामी 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम जिले के हसुआडोल इलाके में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 9,802 करोड़ रुपए की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 



प्रधानमंत्री के दिनांक 11.12.2021 के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद बलरामपुर की सभी सीमाएं भारी वाहनों, मालवाहक वाहनों, गन्ने की गाड़ी इत्यादि के लिए दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि 08 बजे से दिनांक 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) जनपद बलरामपुर में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मालवाहक वाहनों के रूट डायवर्जन हेतु निम्नलिखित मार्ग व्यवस्था प्रस्तावित की गई है |



जनपद बहराइच से राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर श्रावस्ती बलरामपुर उतरौला होकर बस्ती जाने वाले वाहनों को बहराइच के दुनक्का व इसके आगे श्रावस्ती रोड पर स्थित बाईपास तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा जो कि पयागपुर - गोंडा - अयोध्या होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।


गोरखपुर बस्ती से उतरौला होकर बलरामपुर श्रावस्ती - बहराइच जाने वाले मालवाहक वाहन गोरखपुर- बस्ती - अयोध्या गोंडा पयागपुर होकर बहराइच जाएंगे ।



गोंडा से बलरामपुर तुलसीपुर होकर बढ़नी / नेपाल जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को गोंडा से अयोध्या होकर डुमरियागंज इटवा होकर बढ़नी भेजा जाएगा।



इसी प्रकार बढ़नी तुलसीपुर बलरामपुर गोंडा होकर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन इस अवधि में बढ़नी डुमरियागंज बस्ती होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे |



रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभा स्थल जाने वाले सभी यात्री वाहन अपने गंतव्य तक निर्बाध रूप से समय से पहुंचे।



जनपद बहराइच बैरियर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से लेकर दिनांक 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) सभास्थल आने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी वाहन दुनक्का तथा नानपारा बाईपास तिराहा के आगे श्रावस्ती रोड पर न आये तथा उन्हें बहराइच पयागपुर गोंडा मार्ग पर डाइवर्ट किया जाए।



जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक, धानेपुर व मनकापुर सुनिश्चित करेंगे कि सभा स्थल आने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य कोई वाहन दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से दिनांक 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) जनपद बलरामपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा ।



जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक के पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त समय पर इटियाथोक बाजार स्थित श्रावस्ती डायवर्जन के आगे सभा स्थल जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी वाहन ना आने पाए ।



जनपद बलरामपुर एवं श्रावस्ती के व्यापार मंडल से भी आग्रह किया गया है कि मालवाहक वाहनों को 10 दिसम्बर की रात्रि 8 बजे से पूर्व प्रवेश करवा लें या 11 दिसम्बर की  रात्रि के पश्चात | वाहनों को डायवर्ट करते समय ध्यान रखा जायेगा कि वाहन कहीं रास्ते के किनारे रोक कर ना खड़ा किया जाये अन्यथा जाम लग जायेगा |





प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की रूपरेखा भी तय करते हुए एक पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि जनपद बहराइच से श्रावस्ती, बलरामपुर होकर बस्ती जाने वाले वाहनों को गोण्डा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं गोरखपुर, बस्ती से बलरामपुर होकर बहराइच जाने वाले वाहनों को अयोध्या, गोण्डा होकर बहराइच भेजा जाएगा।



गोंडा से बलरामपुर, तुलसीपुर होकर बढ़नी नेपाल जाने वाले वाहनों को गोण्डा से डुमरियागंज होते हुए बढ़नी भेजा जाएगा। सभी प्रकार के गन्ने की गाड़ियों को इस दौरान प्रतिबंधित रखा जाएगा। श्रावस्ती-बलरामपुर बॉर्डर, गोण्डा-बलरामपुर बॉर्डर, सिद्धार्थनगर-बलरामपुर बॉर्डर के सभी बॉर्डर मार्ग उक्त अवधि तक पूर्णतया बंद रखे जाएंगे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन