Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: पुलिस की वर्दी में फर्जी दरोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे , गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर चलता था

  • by: news desk
  • 27 October, 2021
 Basti News: पुलिस की वर्दी में फर्जी दरोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे , गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर चलता था

बस्ती:  बस्ती पुलिस को मिली बडी सफलता| फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाला जालसाज पुलिस और SOG टीम के हत्थे चढ़ गया है। फर्जी दरोगा बनकर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को SOG टीम व हरैया पुलिस ने बड़हर कला से गिरफ्तार किया है| वाहन मे नीलीबत्ती  लगाकर चलता था फर्जी दरोगा | पुलिस ने उसके कब्जे से लाल-नीली बत्ती लगी कार बरामद किया। पुलिस का कहना है कि रोकने पर आरोपियों ने पुलिस बल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।


 हरैया पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा आज दिनांक 27.10.2021 को मुखबिर ख़ास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शातिर किस्म का ठग व चोर है जो पुलिस की वर्दी पहन कर अपनी कार पर लालनीली बत्ती लगा कर चलता है, जिस पर अभियुक्त सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी खैरुद्दीन थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को बड़हर कला से गिरफ्तार किया गया|



जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त सत्यम तिवारी के विरुद्ध थाना हरैया जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 312/2021 धारा 170, 171, 411, 419, 420, 467, 468, 471 व 307 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।। 



बस्ती पुलिस ने कहा,''थाना हरैया पुलिस व SOG टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा फर्जी दारोगा बनकर धोखाधड़ी करनें वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लाल-नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को बरामद किया गया|




क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि,''आज  प्रभारी निरीक्षक हरैया मय पुलिस बल व SOG प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय पाठक मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर को साथ लेकर बड़हर कला के पास गाढ़ा-बंदी किया गया था कि कुछ समय उपरांत एक गाड़ी लाल-नीली बत्ती लगी तेजी से आती दिखाई देने पर पुलिस बल द्वारा गाड़ी को रोकने की कोशिश किया गया जिस पर अभियुक्त द्वारा पुलिस बल को जान से मारने की नियत से गाड़ी को पुलिस बल पर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से अपने आप को बचाते हुए गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया|



कार में सवार सत्यम तिवारी निवासी खैरुद्दीन थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। कार में पुलिस की वर्दी, बैग व अन्य सामग्री के अलावा एक वायरलेस सेट मोटरोला, एक वायलेस सेट आईकॉम मय चार्जर और एक बीएसएफ का परिचय-पत्र कवर व फर्जी कागज़ात बरामद किया गया।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: 

1. सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी खैरुद्दीन थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ (उ0प्र0)।


बरामदगी का विवरण: 

1. स्विफ्ट डिजायर कार (गाड़ी संख्या UP-32-KR-7482 सफेद रंग)।

 2. पुलिस वर्दी, बैग व अन्य सामग्री । 

3. एक अदद वायरलेस सेट मोटरोला, एक अदद वायलेस सेट आईकॉम मय चार्जर 

4.01 अदद BSF परिचय-पत्र कवर व अन्य सामग्री/फर्जी कागजात।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन