Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए दो अंतर्जनपदीय चेन स्नेचर , देशी कट्टा व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

  • by: news desk
  • 28 October, 2021
Basti News:  पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए दो अंतर्जनपदीय चेन स्नेचर , देशी कट्टा व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 अंतरजनपदीय चेन स्नेचर को देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया| थाना कप्तानगंज पुलिस टीम, एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही ने दिनांक 27.10.2021 को समय करीब 13:40 बजे अचकवा पुल बहद ग्राम बैहार, पण्डूल रोड से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 अभियुक्तों (भानू प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह व शिवभान पाठक) को गिरफ्तार किया गया हैं| पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद किया हैं | 



भानू प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के विरुद्ध मु0अ0सं0 258/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम व शिवभान पाठक के विरुद्ध मु0अ0सं0 259/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।  थाना कप्तानगंज पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 IPC के तहत भी केस दर्ज किया गया। 




बस्ती पुलिस ने बताया कि ,''27.10.2021 को प्रभारी कप्तानगंज उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय पुलिस बल, प्रभारी एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम व प्रभारी सर्विलांस टीम निरीक्षक विजय कुमार सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर ख़ास की सूचना पर अचकवा पुल बहद ग्राम बैहार पण्डूल रोड़ पर मौजूद थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया व गाड़ी चालक मोटर साइकिल को मोड़कर पीछे भागने का प्रयास करने के दौरान मोटर साइकिल फिसल कर गिर जाने के कारण दोनों व्यक्ति गिर गये जिन्हें पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही घेर-घार कर बजे दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया | 




पूछताछ करने पर मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्व0 पंजाबी सिंह निवासी ग्राम पश्चिमी परसहर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर उम्र करीब 45 वर्ष बताया जिसके पास से रुपये 1140/- नगद व एक अदद रामपुरी चाकू बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 257/2021 धारा 307 IPC; मु0अ0सं0 258/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवभान पाठक पुत्र शिव सेवक पाठक निवासी ग्राम सरियाँवा बल्ला का पुरवा थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या उम्र पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व तमंचे के नाल फंसा खोखा कारतूस एवं रुपये 1,050/- नगद बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 257/2021 धारा 307 IPC; मु0अ0सं0 258/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया | 



दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने बचाव के लिए चाकू व तमंचा अपने पास रखते हैं। हम लोगों से चैन या बैग छिनते है और अगर पकड़े जाने का अन्देशा होता है तो चाकू व तमन्चा दिखा कर भाग जाते हैं। दिनांक 28.09.2021 को हम दोनो आप लोगों द्वारा पकड़ी गई इस अपाची गाड़ी से कप्तानगंज बाजार में मिठाई की दुकान पर गले में चैन पहने हुई महिला के गले से चैन छीन कर लेकर भाग गए थे। 



बबलू पर 33 आपराधिक मुकदमें

पुलिस के अनुसार दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। भानु प्रताप उर्फ बबलू सिंह पर बस्ती जनपद के पैकोलिया, कोतवाली,परसरामपुर, लालगंज, गौर तथा गोंडा के वजीरगंज, नवाबगंज, संतकबीर नगर के धनघटा, महुली सहित विभिन्न थानों में कुल 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि शिवभान पाठक के ऊपर अयोध्या जनपद में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।




पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण

1. भानू प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह (उम्र 45 वर्ष) पुत्र स्व0 पंजाबी सिंह निवासी ग्राम पश्चिमी परसपुर थाना धनघटा जिला संतकबीर नगर 

2. शिवभान पाठक (उम्र 30 वर्ष) पुत्र शिव सेवक पाठक निवासी ग्राम सरियाँवा बल्ला का पुरवा थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या 



बरामदगी का विवरण

1. एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर || 

2. एक अदद नाजायज चाकू | 

3.रूपया 2,190/- नगद 

4. एक अदद अपाची मोटरसाइकिल।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन