Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आज़मगढ़ जेल में बंद सपा MLA रामकांत यादव से मिले अखिलेश, बोले- सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेजा गया

  • by: news desk
  • 22 August, 2022
आज़मगढ़ जेल में बंद सपा MLA रामकांत यादव से मिले अखिलेश, बोले- सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेजा गया

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ के मंडलीय कारागार में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकांत यादव से मुलाकात की। रमाकांत यादव जनपद के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। वे आजमगढ़ से 4 बार सांसद भी रहे हैं। अखिलेश यादव ने आज आज़मगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रामकांत यादव से से मुलाकात की|



अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर लगातार श्री रमाकांत यादव के खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए जा रहे है। सरकार चाहती है कि वह जेल से बाहर न आने पाएं। यादव ने कहा कि भाजपा 2024 की अभी से तैयारी कर रही है। 



अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विपक्ष पर झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा की तमाम गलत कार्यवाहियों के पीछे प्रशासन है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार गरीबी, महंगाई और बेकारी पर बात नहीं करना चाहती है।



यादव ने कहा कि जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने और विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए ये लोग चिह्नित कर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज रहे हैं। 



अखिलेश यादव ने कहा कि 1 लाख 13 हजार नौजवानों ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किया है। सरकार बताए इसमें कितनों को नौकरी मिलेगी? जितने नौजवानों ने आवेदन किया है उसमें से 1 लाख 10 हजार नौजवान घर वापस आ जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2024 में आजमगढ़ सीट जनता के समर्थन से बड़े बहुमत के साथ वापस आ जाएगी। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग की है।



मैं विधायक रमाकांत यादव, पूर्व सांसद से मिलने आया था। बहुत पुराने मामले में 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है इतने पुराने मामले में जानबूझकर सरकार के इशारे पर उन्हें जेल भेजा गया। लगातार उनके ऊपर झूठे मुकदमे सरकार के इशारे पर लगाए जा रहे हैं। : अखिलेश यादव 


"आज़म खान साहब पर भी झूठे मुकदमे लगे, रमाकांत यादव जी पर झूठे मुकदमे लगे।  केवल दो नेता नहीं और भी प्रदेश में तमाम नेता हैं जिनके ऊपर झूठे मुकदमे लगाकर सरकार ने उन्हें जेल भेजा है": अखिलेश यादव



 कन्नौज में जिस इत्र व्यापारी के वहां छापा मारा था वह व्यक्ति भाजपा का था। जो पैसा उस समय 200 करोड़ के ऊपर पकड़ा गया वह सब भारतीय जनता पार्टी के लोगों का था। - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन