Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अयोध्या में सपा-भाजपा के समर्थकों के बीच भिड़ंत: पत्थरबाजी और फायरिंग, गाड़ियों में तोड़ फोड़; सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 19 February, 2022
अयोध्या में सपा-भाजपा के समर्थकों के बीच भिड़ंत: पत्थरबाजी और फायरिंग, गाड़ियों में तोड़ फोड़; सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार

अयोध्या: अयोध्या में शुक्रवार की रात भाजपा-सपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान हवाई फायरिंग की गई। पथराव भी हुआ। इससे दोनों तरफ से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसके बाद थाने में भी तोड़फोड़ की गई है। सुबह 4 बजे पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भाजपा और सपा नेताओं ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है। 



गोसाईगंज में शुक्रवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह तथा भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों के बीच फायरिंग के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह को पुलिस ने सुबह उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है| 



अयोध्या के गोसाईगंज में कल देर रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थक तथा भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों के बीच झड़प तथा फायरिंग के मामले में पुलिस ने शनिवार को सुबह गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।



अयोध्या के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले गोसाईगंज विधानसभा में शुक्रवार रात दो बाहुबलियों के बीच राजनीतिक वर्चस्व को लेकर ऐसी भिड़ंत हुई कि पथराव के बाद फायरिंग भी होने लगी। इस दौरान कई वाहनों को भी क्षति पहुंचाई गई तो थाने में भी पथराव हुआ| सपा के प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके काफिले पर पत्थर बरसाए और फायरिंग की| उधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए प्रचार कर रहे विकास सिंह के काफिले पर गोलीबारी की गई| 



अयोध्या में सपा-भाजपा उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प पर SSP शैलेश पांडे ने बताया,''थाना महाराजपुर के अंतर्गत कबीरपुर चौराहे के पास एक पार्टी के प्रत्याशी एवं समर्थकों और दूसरी पार्टी के समर्थकों की गाड़ियां आमने सामने हुई थी। दोनों पक्षों का आरोप है कि पत्थरबाजी और फायरिंग की गई। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। मामले की जांच चल रही है|



अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया,'''एक-दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है|



यह पूरी घटना गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में थाना महराजगंज के नेव कबीरपुर चौराहे की है। यहां सपा प्रत्याशी अभय सिंह और विधायक खब्बू तिवारी की पत्नी भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह जन-संपर्क कर रहे थे। उसी दौरान दोनों के काफिले का आमना-सामना हो गया। विकास सिंह का आरोप है कि प्रचार के दौरान सपा के लोगों ने तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। विरोध पर कई राउंड हुई फायरिंग की। प्रचार में लगी आधा दर्जन गाड़ियों को पत्थर मारकर तोड़ दिया गया। वहीं, सपा प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि उनके काफिले पर भाजपा के लोगों द्वारा अवैध रूप से गोलीबारी की गई। इसमें वे बाल-बाल बच गए।



चुनाव आप लोगों के हवाले है

गिरफ्तारी से पहले सपा प्रत्याशी ने कहा,''अयोध्या-फैजाबाद पुलिस फर्जी मुकदमा लगाकर बंद कर रही है। अब मैं जेल जा रहा हूं। चुनाव आप लोगों के हवाले है। समर्थकों से उन्होंने कहा,''पुलिस का अत्याचार लगातार आप देख रहे..जिस तरह से बीजेपी सरकर में हो रहा है|




राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं खब्बू तिवारी और अभय सिंह

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अभय सिंह को गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है| यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी से है, जो जेल में बंद बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू की पत्नी हैं|




बता दें कि गोसाईगंज विधानसभा सीट के लिए पहली दफे साल 2012 में चुनाव हुआ था| इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) से अभय सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे| तब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर उतरे इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी दूसरे स्थान पर रहे थे|




इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अभय सिंह को 11620 वोट से हरा दिया था| वहीं, एक बार फिर दोनों प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं| हालांकि, इस चुनाव में पूर्व विधायक खब्बू की जगह उनकी धर्मपत्नी आरती तिवारी मैदान में हैं|



 बाहुबली खब्बू तिवारी जेल में बंद हैं| पिछले साल एमपी एमएलए कोर्ट ने उनको फर्जी मार्कशीट मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी| इसके बाद तिवारी की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी| उल्लेखनीय है कि गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे| विदित हो कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें से दो चरण पर मतदान हो चुका है. अबब पांच चरण बाकी हैं| वहीं, 10 मार्च को सभी चरणों के चुनावी नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे |




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन