Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हरियाणा: क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में रुपया जमा करवाकर धोखाधड़ी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 13 September, 2022
हरियाणा: क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में रुपया जमा करवाकर धोखाधड़ी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

अंबाला: क्रिप्टोक्यूरेंसी धोखाधड़ी के सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने चार लोगों को अंबाला से गिरफ्तार किया। क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में रुपये जमा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी व ऑनलाइन ठगी के के मामले में पुलिस ने चार लोगों को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया| बता दें कि, क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करीब 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। लोगों ने खुद से हुई धोखाधड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और एसपी अंबाला को भी शिकायत दी थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता से जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी।



पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कम्पनी में पैसा जमा करवा कर आमजन के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा, "उन्होंने क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग नाम की एक नकली वेबसाइट बनाई और कई लोगों को ठगा। हम जांच के लिए आरोपी को रिमांड में लेंगे।"



पुलिस अधीक्षक ने क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कम्पनी में पैसा जमा करवा कर आमजन के साथ धोखाधड़ी करते हुए रूपया लेकर फरार हो जाने के मामले में तुरन्त संज्ञान लेते हुए उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जोगिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक सी0आई0ए0-1 अम्बाला हरजिन्द्र सिह, प्रबन्धक थाना सदर अम्बाला निरीक्षक मुनीष शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर निर्देश दिए कि इस मामले में गहनता से जाँच कर मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। 




पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार पुलिस की संयुक्त टीम ने सी०आई०ए०-1 अम्बाला निरीक्षक हरजिन्द्र सिहें के नेतृत्व में छापेमारी कर थाना सदर अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में कार्यवाही करते हुए: 6 सितम्बर 2022 को आरोपी कपिल जसवार निवासी कीर्ति नगर एकता विहार नजदीक शिव कुटीर मन्दिर अम्बाला छावनी को महेशनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड प्राप्त ना होने के कारण आरोपी का पुनः 10 सितम्बर 2022 को न्यायालय से 03 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।



08 सितम्बर 2022 को आरोपी विकास कालड़ा निवासी सैक्टर-8 अम्बाला शहर को अमुतसर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। 



10 सितम्बर 2022 को आरोपी तरूण तनेजा निवासी न्यू लक्ष्मण कालोनी थानेसार जिला कुरूक्षेत्र को पिलानी राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 07 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। 



12 सितम्बर 2022 को आरोपी रमेश कुमार निवासी गाँव खरीण्डवा थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को अम्बाला से गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड की मांग की जाएगी।



पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा,अब तक अनुसंधान के दौरान आरोपियों से लगभग 60 लाख रूपये कीमत की सम्पति जब्त की गई जिसमें 13 बैंक खाते सीज किए. इसके अतिरिक्त 04 गाड़ियाँ (इनोवा, वैन्य, सियाज और डेटसन रेडिगो) नकदी व गोल्ड बरामद किया गया। आगामी अनुधान के दौरान जो भी सलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।



इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता मनदीप सिह निवासी गाँव भानोखेड़ी ने 24 अगस्त 2022 को थाना सदर अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी कपिल, विकास, पवन कुमार ने उससे व अन्य व्यक्तियों के साथ क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कम्पनी में पैसा जमा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी व ऑनलाईन ठगी करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर थाना सदर अम्बाला में मुकदमा नं0 218 दिनांक 24 अगस्त 2022 आई०पी०सी० की धारा 120-बी-406/420 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन