Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अलीगढ़ में 22 लाख की लूट का खुलासा: बेटे संग मिलकर मुनीम ने ही रची थी लूट की साजिश, भेज गए जेल

  • by: news desk
  • 12 November, 2021
अलीगढ़ में 22 लाख की लूट का खुलासा: बेटे संग मिलकर मुनीम ने ही रची थी लूट की साजिश,  भेज गए जेल

अलीगढ़:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के शहर मेे धनीपुर मंडी के आढ़ती के मुनीम से हुई 22 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया| मुनीम ने ही बेटे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था| पुलिस ने 22 लाख की लूट का खुलासा करते हुए मुनीम अजय कुमार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने मुनीम अजय कुमार के घर से पूरी रकम कर लिया। शुक्रवार को दोनों जेल भेज दिए गए।


लाख की लूट का खुलासा करते हुए अलीगढ़ सिटी के एसपी कुलदीप सिंह ने बताया ,''एक मुनीम द्वारा अपने मालिक को सूचना दी गई कि 2 बाइक सवार बदमाशों ने थाना महुआ खेड़ा स्थित HDFC बैंक के पास उससे 22 लाख रुपये की लूट की। मुकदमा पंजीकृत करके जांच की गई जिसमें पाया गया कि मुनीम ने अपने बेटे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था| 



एसपी कुलदीप सिंह ने बताया,''मुनीम ने बताया की दीपावली पर मालिक के साथ उसकी कुछ लड़ाई हुई थी। घटना में पूरी धनराशि बरामद कर ली गई है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है|




विष्णुपुरी के सौरभ गर्ग के अनुसार उनकी धनीपुर मंडी में नवीन कुमार-भूपेश कुमार के नाम से गल्ले की आढ़त है। उनकी फर्म पर पिछले करीब 7 साल से रहमतपुर गढ़मई के अजय कुमार बतौर मुनीम काम करते हैं। अजय का अपना कमालपुर रोड पर तेल का एक्सपेलर भी है। अक्सर रुपयों का लाने ले जाने का काम अजय ही करते हैं।



बृहस्पतिवार सुबह दुकान खुलने के बाद अजय को 22 लाख रुपये के चार चेक उन्होंने बैंक से भुगतान लेकर आने के लिए दिए। करीब 10:30 बजे अजय बैंक रवाना हुए और थाना गांधीपार्क के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक से उन्होंने रुपये निकाले और बैग में रुपये रख अपनी होंडा साइन बाइक से वापस मंडी आने लगे। इसके बाद 11:23 बजे अजय ने फोन पर सौरभ को सूचना दी कि थाने से चार कदम आगे दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनसे रुपयों का बैग तमंचा दिखाकर लूट ले गए हैं। वह मंडी और थाना गांधीपार्क के बगल में प्रभात नगर से आगे खड़ा है।


इस सूचना पर खुद सौरभ व अन्य आढ़ती मौके पर दौड़ पड़े। एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत, सीओ द्वितीय मोहसिन खान, गांधीपार्क व महुआ खेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खुद एसएसपी दोपहर तक वहीं डटे रहे। सौरभ की तहरीर पर मुनीम अजय की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए महुआ खेड़ा में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।


इसके बाद मुनीम को देर रात तक हिरासत में लेकर चली जांच व पूछताछ में पूरा भेद खुल गया। खुद मुनीम ने अजय व उसके बेटे अंकुर ने मिलकर ये प्रपंच रचा। देर रात उसके घरे रकम भी बरामद कर ली गई। पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन