Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पूर्व श्रीलंकाई PM महिंदा राजपक्षे के घर में खाना बना रहे प्रदर्शनकारी: राष्ट्रपति भवन बन चुका है 'पर्यटक स्थल', GYM में 'कसरत'.. फिर स्विमिंग पूल में लगते है गोता, भवन से लूटे नोटों के बंडल भी

  • by: news desk
  • 10 July, 2022
पूर्व श्रीलंकाई PM महिंदा राजपक्षे के घर में खाना बना रहे प्रदर्शनकारी: राष्ट्रपति भवन बन चुका है 'पर्यटक स्थल', GYM में 'कसरत'.. फिर स्विमिंग पूल में लगते है गोता, भवन से लूटे नोटों के बंडल भी

कोलंबो: Sri Lanka Economic Crisis:  श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं| श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर आई है" |  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को ही राष्ट्रपति भवन छोड़कर फरार हो चुके है| खबर हैं कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए है| फिलहाल, वह 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे| उनके भाई महिंद्रा राजपक्षे ने मई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।



आर्थिक संकट बीच कोलंबा में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाई पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के घर में प्रदर्शनकारी खाना बना रहे हैं। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का पैलेस कोलंबो में एक नया पर्यटन स्थल बन गया है| गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कल शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था|



श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल में प्रदर्शनकारियों ने गोता लगाकर आनंद लिया| राष्ट्रपति भवन में घुस कर प्रदर्शनकारियों ने नोटों के बंडल भी लूटे है,  नोट गिनते वीडियो वायरल हुआ है|  राष्ट्रपति भवन में कब्ज़ा करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने भवन के अंदर रखे 'पियानों' को बजाया और 'GYM' में जाकर कसरत भी की।



प्रदर्शनकारियों के स्विमिंग पूल में डुबकी लगाने, किचन में भोजन करने और राष्ट्रपति के बेडरूम में आराम करने के वीडियो सामने आए| राष्ट्रपति भवन में मौजूद जिम में वर्कआउट करते है| राष्ट्रपति भवन से सामने आई तस्वीरों में कई प्रदर्शनकारी जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आए तो कुछ  प्रदर्शनकारी कार्डियो और वेट उठाते भी दिखाई दिए|



श्रीलंका में लोग मर रहे हैं: जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहा,''श्रीलंका में लोग मर रहे हैं, क्योंकि यहां दवा नहीं है। जब राष्ट्रपति इस्तीफ़ा देंगे हमें तभी भरोसा होगा। तुरंत फै़सले लेने की ज़रूरत हैं, ताकी हम ऐसे गंभीर संकट से निकल सकें|



जयसूर्या ने कहा,''मैंने अपने देश को कभी ऐसे गंभीर संकट में नहीं देखा। 4 महीने से हम प्रदर्शन कर रहे थे। अब हमारे पास गंवाने के लिए और समय नहीं है। देश में पेट्रोल-डीज़ल और गैस की भारी कमी है|




लापता गोटबाया का निर्देश

गोटबाया राजपक्षे ने रविवार को श्रीलंका के अफसरों को एक निर्देश जारी किया है। राजपक्षे ने अधिकारियों को गैस की अनलोडिंग और उसकी सप्लाई का काम तेजी से करने का निर्देश दिया है क्योंकि रविवार को केरावलपिटिया में पहला जहाज गैस लेकर पहुंचेगा। श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, 3,740 मीट्रिक टन गैस लेकर आने वाला दूसरा जहाज 11 जुलाई को पहुंचेगा और तीसरा 3,200 मीट्रिक टन गैस 15 जुलाई को आएगा।




राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

आंदोनलकारियों ने प्रदर्शन के 116 दिन बाद शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। हाउस पर कब्जे के बाद कोलंबो से फरार गोटबाया ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का फैसला किया है। इससे पहले उनके भाई महिंद्रा राजपक्षे मई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। श्रीलंका में राजपक्षे परिवार के खिलाफ इसी साल 15 मार्च को प्रदर्शन शुरू हुआ था।




शनिवार को रानिल विक्रमसिंघे ने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था

आर्थिक संकट बीच श्रीलंका में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि,'' आज पार्टी नेताओं की बैठक में सभी नागरिकों की सुरक्षा समेत सरकार की निरंतरता को सुनिश्चित करने के लिए सर्वदलीय सरकार बनाने का फैसला लिया गया। रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि,'मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार बनाने की सिफारिश को स्वीकार करता हूं।  मैं इस फैसले को सुगम-आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।



गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने PM पद से इस्तीफे के बाद रानिल विक्रमसिंघे का घर फूंका

कार्यवाहक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया गया था।  श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कल प्रधानमंत्री के निजी घर में आग लगा दी थी। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन