Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Texas School Shooting: टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत; शूटर भी मारा गया

  • by: news desk
  • 25 May, 2022
Texas School Shooting: टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत; शूटर भी मारा गया

टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी में 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है|



18-वर्षीय शूटर ने मंगलवार को टेक्सास के रॉब प्राइमरी स्कूल में जमकर गोलियां बरसाईं| इस वारदात में अबतक 19 छात्रों और 2 टीचर की मौत हो गई है| वहीं घायलों का इलाज जारी है| रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है| शूटर की पहचान 18 साल के शूटर की पहचान सल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है| वो स्थानीय अमेरिकी नागरिक है



राज्य के सीनेटर रोलैंड गुटिरेज़ ने टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का हवाला देते हुए कहा कि टेक्सास में एक स्कूल की शूटिंग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिसमें 18 बच्चे भी शामिल हैं।



जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है| जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया|उसके पास एक हैंडगन और एक राइफल थी|



टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों व 3 वयस्कों की मृत्यु अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा,''एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है?माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देखे पाएंगे|



टेक्सास में प्राथमिक विद्यालय की शूटिंग के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि,'' बहुत हो गया..."Enough is enough... हमें कार्रवाई करने का साहस रखना होगा





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन