Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

काबुल की न्यू सिटी में तालिबान ने मुझे पीटा था, कुछ लोगों ने फैला दी मेरी मौत की झूठी ख़बर: अपनी मौत की खबर पर रिपोर्टर ने कहा

  • by: news desk
  • 26 August, 2021
 काबुल की न्यू सिटी में तालिबान ने मुझे पीटा था, कुछ लोगों ने फैला दी मेरी मौत की झूठी ख़बर: अपनी मौत की खबर पर रिपोर्टर ने कहा

काबुल: अफगानिस्‍तान के पहले स्‍वतंत्र न्‍यूज चैनल टोलो न्‍यूज (Tolo News) ने अपने रिपोर्टर जियार याद खान ( Ziar Yaad Khan) को राजधानी काबुल में तालिबानियों द्वारा मारे जाने की जानकारी दी थी.. हालांकि Tolo News रिपोर्टर जियार याद खान ने अपनी मौत की रिपोर्ट पर को गलत बताया है | जियार ने कहा, 'मेरी मौत की खबर झूठ है, तालिबान (Taliban) ने मुझे पीटा था..'



टोलो न्यूज़ ने जानकारी दी थी ,''तालिबान ने काबुल में टोलो न्यूज़ के रिपोर्टर की हत्या की| जिसके बाद टोलो के रिपोर्टर ज़ियार खान याद ने अपनी मौत की रिपोर्ट पर कहा, "रिपोर्टिंग के दौरान मुझे काबुल की न्यू सिटी में तालिबान ने पीटा था। कुछ लोगों ने मेरी मौत की झूठी ख़बर फैला दी।"



टोलो रिपोर्टर ने कहा,''रिपोर्टिंग के दौरान काबुल के न्यू सिटी में तालिबान ने मुझे पीटा। कैमरा, तकनीकी उपकरण (Technical Equipment) और मेरा निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया (hijacked)  गया है| 



जियार ने कहा,''कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी है जो झूठी है। तालिबान एक बख्तरबंद लैंड क्रूजर से बाहर निकला और मुझे बंदूक के बट से मुझे मारा था| उन्‍होंने ( Ziar Yaad Khan) कहा, ''मुझे अभी भी नहीं पता कि उन्होंने (Taliban) ऐसा व्यवहार क्यों किया और अचानक मुझ पर हमला कर दिया।



जियार ने कहा,''इस मुद्दे को तालिबान नेताओं के साथ साझा किया गया है; हालांकि, अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक गंभीर खतरा है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन