Time:
Login Register

महिलाओं को जागृत होना जरूरी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सविता चतुर्वेदी

By tvlnews March 10, 2023
महिलाओं को जागृत होना जरूरी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी  सविता चतुर्वेदी

संतकबीरनगर । सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंधनिर्देशका  सविता चतुर्वेदी ने महिला सशक्तिकरण दिवस पर समस्त देश की महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में वो ताकत है कि वह समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकती हैं वो समाज में किसी समस्या को पुरुषों से बेहतर ढंग से  निपट सकती है वो देश और परिवार के लिए अधिक जनसंख्या के नुकसान को अच्छी तरह समझ सकती है अच्छे पारिवारिक योजना से देश और परिवार की आर्थिक स्थिति प्रबंधन करने में पूरी समक्ष है आज अपने अथक प्रयास से परिवार संग शिक्षा के क्षेत्र अपनी एक अलग पहचान बनाई है वही एस आर एकेडमी नाथनगर ब्लाक क्षेत्र संतकबीर नगर एवं राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की प्रबंधनिर्देशका  शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि लोगों को जगाने के लिए महिलाओं को जागृत होना जरूरी है हमारे देश में बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां समाज में महिलाओं को उचित अधिकार और सम्मान नहीं दिया जाता उन्हें प्रत्येक दृष्टि से पुरुष से कम आका जाता है इसीलिए हमें महिला सशक्तिकरण की अति आवश्यकता है महिला के प्रति होने वाले अन्याय शोषण और असमानता को दूर करने हेतु नारियों को सशक्त करना समाज की प्रथम आवश्यकता है इसके अंतर्गत महिलाओं के लिए जरूरी कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है नारी जब  सशक्ति बनेगी विकास की लहर चलेगी

You May Also Like