Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

US Election Results 2020: जो बाईडेन जीत के करीब, बोले- हर वोट की गिनती होनी चाहिए

  • by: news desk
  • 05 November, 2020
US Election Results 2020: जो बाईडेन जीत के करीब, बोले- हर वोट की गिनती होनी चाहिए

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है.. अब वोटों की गिनती जारी है| राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन मैदान में हैं।



अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर धुंध छटने लगी है...बिडेन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। फिलहाल, बिडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट्स, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं। बिडेन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट्स दूर हैं। हालांकि, अभी कई प्रमुख राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं|



US Election Results 2020 Live:





डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेनने कहा कि,''हर वोट की गिनती होनी चाहिए



-ट्रंप भले ही जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन बाइडन से वह काफी पीछे हैं। बाइडेन की विस्कॉन्सिन-मिशिगन में जीत के बाद ट्रंप की वापसी मुश्किल हो गई है। दोनों नेताओं के बीच वोटों का फासला भी ज्यादा है।



-अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अभी इलेक्टोरल वोट की रेस में आगे हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं।




-फॉक्स न्यूज के आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को अब तक कुल 72,110,951 वोट हासिल हुए हैं। जो कि पूरे मतों का 50.4 फीसदी है। वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 48 फीसदी वोट शेयर के साथ 68,643,544 वोट मिले हैं।



-538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट की जरूरत है। फिलहाल, बाइडन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट्स, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं।




डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेनने कहा कि ,''डोनाल्ड ट्रम्प इस चुनाव के नतीजे तय नहीं करते हैं और न ही मैं। अमेरिकी लोग ही फैसला करते हैं। इसीलिए हमने प्रत्येक वोट की गिनती करने के लिए बिडेन फाइट फंड लॉन्च किया है। देश भर में हमारे चुनाव संरक्षण प्रयासों को सहायता देने के लिए चिप....




-उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा, इससे फर्क नहीं पड़ता की ट्रंप क्या कहते हैं, हमें हर एक वोट की गिनती करानी चाहिए। कमला हैरिस ने कानूनी लड़ाई के मद्देनजर बिडेन के समर्थकों से आर्थिक मदद की अपील भी की है।




-अमेरिकी चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है, लेकिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने एक रिकॉर्ड बना लिया है। बिडेन अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन चुके हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।



-बिडेन बहुमत से मात्र अब छह इलेक्टोरल वोट दूर हैं। बिडेन को 264 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत हासिल हुई है जबकि राष्ट्रपति ट्रंप 214 पर ही बने हुए हैं। बिडेन को 50.4 फीसदी वोट मिले हैं वहीं ट्रंप को 48 फीसदी वोट मिले हैं।




-राष्ट्रपति चुनाव के ताजा अपडेट के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को अब तक कुल 7,15,57,235 वोट हासिल हुए हैं| जो कि पूरे मतों का 50.3 फीसदी है|वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 48% वोट शेयर के साथ 6,82,56,676 वोट मिले हैं|




जो बिडेनने कहा कि,''मुझे विश्वास है कि हम विजयी होंगे।लेकिन यह अकेले मेरी जीत नहीं होगी।यह अमेरिकी लोगों की जीत होगी।




राष्ट्रपति चुनाव में अब डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं|जो बाइडेन ने कहा, "प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें.... एक साथ, हम इसे जीतेंगे|




बिडेन ने अपने भाषण में ट्रंप नाम लिए बिना निशाना साधा है। बिडेन ने कहा कि कोई सत्ता हथिया नहीं सकता बल्कि सत्ता जनता सौंपती है। बिडेन ने अपने भाषण में एकता की बात की। बिडेन को पता है कि राष्ट्रपति बनने के बाद भी चुनौतियां बेशुमार हैं। इतने करीबी के नतीजों से साफ है कि दोनों नेताओं के पक्ष में विभाजन बहुत तगड़ा है। अभी नतीजे भले नहीं आए हैं लेकिन शेयर बाजार में भारी उछाल है।





US Election 2020: अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की चुनावी सफलता की कामना करते हुए उनके पैतृक गाँव थुलेसेंद्रपुरम(तमिलनाडु) में उनके पोस्टर लगाए गए। हैरिस चुनाव में अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 'जो बाइडन' की साथी हैं।





पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना स्थल पर पहुंच की अनुमति के लिए कोर्ट जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है| ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, "हमारे वकीलों ने "सार्थक पहुंच" के लिए कहा है, लेकिन क्या यह सही होगा? हमारी प्रणाली की अखंडता और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान पहले से ही पहुंचाया जा चुका है.... इस पर चर्चा होनी चाहिए!"




अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई अब कोर्ट की दहलीज पर जा पहुंची है| ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है| बता दें कि मिशिगन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है| इसके साथ ही ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है| बता दें कि विस्कॉन्सिन में बिडेन को जीत हासिल हुई है|




अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम अभी तक नहीं आ सका है|कई राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी जारी है| बाइडेन ने लगातार बढ़त बना रखी है. इस बीच जो बाइडेन ने ट्वीट कर चुनाव में हर वोट की महत्ता भी जताई है|उन्होंने ट्वीट किया है, "हर वोट की गिनती करो"





कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "कल रात, ट्रंप ने सभी वोटों को गिनने से रोकने के लिए अदालत में जाने की धमकी दी- लेकिन वापस लड़ने के लिए हमारा अभियान तैयार है| हमारा काम हफ्तों तक चल सकता है, और हमें आपकी मदद की जरूरत है| क्या आप आज बाइडेन फाइट फंड में 5 डॉलर दान कर सकते हैं?"






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन