Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

US Capitol Violence: ट्रंप के 'निजी Twitter अकाउंट' सस्पेंड होने के बाद ऑफिसयल अकाउंट के Tweet को ट्विटर ने हटाया, ट्रंप टीम के भी अकाउंट किए सस्पेंड

  • by: news desk
  • 09 January, 2021
US Capitol Violence: ट्रंप के 'निजी Twitter अकाउंट' सस्पेंड होने के बाद ऑफिसयल अकाउंट के Tweet को ट्विटर ने हटाया, ट्रंप टीम के भी अकाउंट किए सस्पेंड

वाशिंगटन:   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा बुधवार को कैपिटल भवन पर हमला बोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का निजी ट्विटर अकाउंड स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अब ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने के बाद उनके ऑफिसयल @POTUS  अकाउंट से किये गए Tweet को ट्विटर ने हटा दिया गया और साथ ही ट्विटर ने ट्रंप टीम के भी अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए।



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऑफिसयल @POTUS  अकाउंट से ट्वीट किया लेकिन ट्वीट को मिनटों में ही हटा दिया गया। ट्विटर ने ट्रंप टीम के भी अकाउंट सस्पेंड किए।



इसके बाद उन्होंने देश के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कंपनी के खिलाफ डेमोक्रैट्स और लेफ्ट खेमे के साथ मिलकर फ्री स्पीच को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपना नया प्लैटफॉर्म तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, ये सभी ट्वीट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिए गए।



बीते बुधवार देश की संसद के बाहर हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया था। कंपनी ने साफ कहा था कि और हिंसा की आशंका को देखते हुए ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया गया है। इसके बाद ट्रंप ने देश के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ट्विटर पर हमला बोला।



उन्होंने लिखा, 'मैं लंबे वक्त से कहता आया हूं कि ट्विटर फ्री स्पीच को बैन कर रहा है और आज उन्होंने डेमोक्रैट और कट्टर लेफ्ट के साथ मिलकर मुझे चुप करने के लिए मेरे अकाउंट को बंद कर दिया।' उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले ही दो हफ्तों या अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लग चुका है।



ट्रंप ने आगे लिखा ट्विटर प्राइवेट कंपनी होगी लेकिन बिना सरकार के धारा 230 के तोहफे के वह ज्यादा वक्त तक टिक नहीं सकेगी। ट्रंप का कहना है कि उन्हें पहले ही पता था कि यह होगा और वह पहले से दूसरी साइट्स से बात कर रहे हैं और जल्द ही बड़ा ऐलान किया जाएगा। निकट भविष्य में अपना खुद का प्लैटफॉर्म बनाने की संभावनाओं को देखा जा रहा है।




आपको बता दें कि बुधवार को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने देश की संसद कैपिटल पर हमला बोल दिया था। हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की दुनियाभर में निंदा हुई थी और विश्व नेताओं ने दुख जताया था। बाद में ट्रंप ने यूएस कैपिटल (संसद) पर हमला करने वाले दंगाइयों को घर जाने की अपील करने से पहले 'आई लव यू' कहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के अपने झूठे दावे भी दोहराए थे। 



बुधवार को ट्रंप के हजारों समर्थकों ने कैपिटल भवन (US Parliament House) पर न सिर्फ हमला किया बल्कि पुलिस से भी भिड़ गए जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। इस दिन को अमेरिका के इतिहास में काला दिन माना जाएगा। ऐसा आरोप है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ही अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काया है। वहीं, ऐसी हिंसा दोबारा न हो इसलिए दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने उनका आधिकारिक अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन