Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नारद स्टिंग मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार ममता सरकार के दो मंत्रियों समेत चारों लोगों की जमानत पर कलकत्ता HC ने लगाई रोक, अगली सुनवाई बुधवार

  • by: news desk
  • 17 May, 2021
नारद स्टिंग मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार ममता सरकार के दो मंत्रियों समेत चारों लोगों की जमानत पर कलकत्ता HC ने लगाई रोक, अगली सुनवाई बुधवार

कोलकाता: नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी कैनिबेट के दो मंत्रियों और दो अन्‍य तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं की जमानत पर रोक लग गई| इससे पहले ममता सरकार के दो मंत्रियों और दो अन्‍य तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं को गिरफ्तारी और करीब सात घंटे के नाटकीयता से भरे घटनाक्रम के बाद सोमवार शाम जमानत मिल गई थी|



जिसके बाद सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) तृणमूल कांग्रेस (TMC) चारों नेताओं की जमानत के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया| सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख करते हुए कहा कि वे यहां ठीक से काम करने में असमर्थ हैं और उनकी जांच प्रभावित हो रही है।



जिसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने देर रात नारद मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन सभी चार मंत्रियों की जमानत पर रोक लगा दी। अगली सुनवाई बुधवार 19 मई को होगी।




बता दे कि.''नारद स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन मंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई हुई थी। टीएमसी नेताओं (तत्कालीन मंत्रियों) को वस्तुतः निज़ाम पैलेस से अदालत के समक्ष पेश किया गया था| 



कोर्ट ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन मंत्रियों को अदालत ने जमानत दे दी थी।  करीब सात घंटे के नाटकीयता से भरे घटनाक्रम के बाद जमानत मिल गई थी| इन्‍हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किया गया था|



बताते चले कि सीबीआई ने आज सुबह नारद स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के 2 मंत्रियों समेत तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था|



सीबीआई द्वारा 4 टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई थी और सीएम  ममता बनर्जी कोलकाता स्थित सीबीआई ऑफिस पहुंच गई थीं| शाम को सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज्यादा कुछ न बोलते हुए इतना की कहा कि मामले में अदालत फैसला सुनाएगी।



 सीबीआई की ओर से नारद स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में टीएमसी के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद वहां राजनैतिक भूचाल मच गया है। सीबीआई के नारदा घोटाले में ममता सरकार के 2 मंत्रियों समेत तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ़्तार करने के बाद पार्टी के समर्थकों ने कोलकाता में सीबीआई दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया| 



भारी संख्या में पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की|इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दफ्तर के अंदर जाने से रोका| कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। ऐसा बताया जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से पथराव भी किया गया। 



कोलकाता में CBI कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करे रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जांच एजेंसी द्वारा 4 टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।



बता दें कि 9 मई को राज्यपाल जगदीप घनखड़ ने टीएमसी के इन चारों नेताओं के खिलाफ सीबीआई केस चलाने की इजाजत दे दी थी| बता दें कि बंगाल में साल 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग टेप सार्वजनिक हुए थे| इन स्टिंग्स में टीएमसी के मंत्री, सांसद और विधायक की तरह दिखने वाले व्यक्तियों को कंपनी के प्रतिनिधियों से रुपए लेते दिखाया गया था| स्टिंग ऑपरेशन कथित तौर पर नारदा न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था|









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन