Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बंगाल में बोले अमित शाह- जैसी ही COVID-19 वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है तुरंत CAA को लागू किया जाएगा

  • by: news desk
  • 11 February, 2021
बंगाल में बोले अमित शाह- जैसी ही COVID-19 वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है तुरंत CAA को लागू किया जाएगा

 ठाकुरनगर: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे| बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करने के बाद ठाकुरनगर रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि,  मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक आऊंगा|




ठाकुरनगर (पश्चिम बंगाल) में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,'भारतीय जनता पार्टी हिंसा का दौर रोककर विकास का नया दौर पश्चिम बंगाल में शुरू करने जा रही है| उन्होंने कहा,''हम CAA लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी|




गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,'कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया था तब ममता दीदी बहुत खुश हो गई थी। अरे ममता दीदी जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक मैं बार-बार यहां आऊंगा। आज इस रैली में उमड़ी ये भीड़ बताती है कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है। 





उन्होंने कहा,''जो रास्ता गुरुचंद ठाकुर और हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया, उसी रास्ते पर मोदी सरकार आगे बढ़ी है। दलितों, शोषितों, पिछड़ों के कल्याण के लिए मोदी सरकार समर्पित है।इतने वर्षों से शासन में रहने वाले ये लोग गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंचा पाए थे। नरेन्द्र मोदी जी ने 5 साल में ही देश के हर गरीब को घर, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, शौचालय, पानी पहुंचाने का काम किया और हर गरीब को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ बीमा दिया।





शाह ने कहा कि,''मैंने वादा किया था कि मैं सीएए पर भ्रांति फैलाने वालों को कठोर जवाब देने जरूर आऊंगा। इसलिए आज मैं इस पावन भूमि पर आया हूं। 2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेन्द्र मोदी सरकार चुन कर लाइए, हम सिटिजनशिप में संशोधन करके कानून लाएंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा। 2020 में हम CAA लेकर आएं और आज कानून अस्तित्व में आए हैं।मैं देश के गृह मंत्री के नाते इस पवित्र भूमि से कहना चाहता हूं कि CAA से किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं जाएगी, ऐसा कोई भी प्रावधान इसमें नहीं है।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन