फिल्म 'ब्लाइंडसीडेड' देखकर लोगों के रोंगटे खड़े ही जाएंगे और लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होगी- केडी संधू

पिछले 29 सालों से एक्टिंग में सक्रिय रहे केडी संधू अब निर्माता- निर्देशक के रूप में फिल्म ‘'ब्लाइंडसीडेड' से अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को होली के शुभ अवसर पर पूरे भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर केडी संधू ने मीडिया से खास बातचीत की और उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में अपनी डेब्यू फिल्म ‘‘'ब्लाइंडसीडेड’ को लेकर कई खुलासे किए।
केडी संधू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1996 से एक्टर के रूप में की थी। फिल्म के रिलीज से पहले वह गुरुद्वारा पहुंचे और प्रोड्यूसर- डायरेक्टर के रूप में अपनी नई पारी को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा- आज 29 साल के बाद गुरुद्वारे से अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहा हूं। 14 मार्च को फिल्म पूरे भारत में सभी थिएटर में हिंदी में रिलीज हो रही है। हालांकि, यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम के साथ 6 भाषाओं में बनी है। लेकिन अभी इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं।
केडी संधू ने आगे बताया- मैंने सनी देओल ,अमिताभ बच्चन, देव आनंद, राज कुमार संतोषी जैस बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ काम किया है।अब तक मैंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। डेविड धवन, गुडडू धनोआ, देव आनंद, गुलजार साहब, राजकुमार संतोषी, इमरान खालिद जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया और स्टंट डायरेक्शन के रूप में मैंने टीनू वर्मा, श्याम कौशल, राम शेट्टी, जय सिंह निज्जर, मोहन बगड़, वीरू देवगन आदि के साथ काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद अब मैं अपने बैनर “मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म” और केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से अपने होम प्रोडक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म “ब्लाइंडसीडेड” का निर्माण और निर्देशन किया है।इस फिल्म की कहानी भी मैंने ही लिखी है।
फिल्म ‘“ब्लाइंडसीडेड” के बारे में बात करते हुए केडी संधू ने कहा- यह फिल्म कश्मीर में पनपे आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। कश्मीर में एक आपरेशन के दौरान फिल्म के नायक की आंखे चली जाती है। उनके बाद भी वह इतना शार्प कमांडों है कि अपने दुश्मनों का मुह तोड़ जवाब देता है। फिल्म में हीरोइन के साथ बहुत कुछ होता है, लेकिन हीरो अपना साहस नहीं खोता है। इस फिल्म को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे और देश भक्ति की भावना जागृत होगी। यह फिल्म एक्शन, थ्रिल और इमोशन से भरपूर है।
इस फिल्म के जरिए केडी संधू के बेटे उधय बीर संधू एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। केडी संधू ने कहा- फिल्म का हीरो मेरा बेटा है जो डॉक्टर भी है। इस साल वह डॉक्टरी पढ़कर एमबीबीएस बन जाएगा। वह इस फिल्म से डेब्यू कर रहा है। इस फिल्म को बनाने में दो साल लगे हैं। दो घंटे की यह फिल्म आपको दुनियाँ से परे लेकर जाएगी। बतादें कि इस इस फिल्म में उधय बीर संधू के अलावा फिल्म में फरहा खान, आकांक्षा शांडिल्य, मोहम्मद उमर, केडी संधू, चित्रा शर्मा,सौरभ अग्निहोत्री, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र प्रधान,गौतम बसंतानी और आकाश अग्रवाल की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म और केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से बनी इस फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक केडी संधू , सह-निर्माता मलकीयत के.संधू, डीओपी सिद्धार्थ अक्की बैजू, अर्जुन कथूरिया ,प्रवेश कुमार ,गौतम.बी कार्यकारी निर्माता गोपाल साहू, संगीतकार उज्जवल रॉय चौधरी और मनोज कुमार भास्कर, गीतकार मिकीफ्लिक्स झखरवाला हैं। इस फिल्म के एक्शन मास्टर आरपी यादव, दीपक शर्मा, आर्ट डायरेक्टर सुधांशु रॉय, कोरियोग्राफर कमलदीप सिंह संधू, प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म को पूरे भारत में एक साथ डिस्ट्रीब्यूटर राकेश भदौरिया की कम्पनी इम्प्लेक्स डिजिटल थियेट्रिकल 14 मार्च को पुरे भारत मे रिलीज कर रही है।
You May Also Like

500+ Guest Posting Sites with High DA & PA for Instant Approval

A Marketing Agency for Your Tattoo Studio and Convention!
![Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751567276-6866cbac3e1e4.jpg)
Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]

दिल्ली न्यूज़: महज़ 60 सेकंड में चुरा ली गई 20 लाख की Hyundai Creta, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
![Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751548584-686682a8787c5.jpg)
Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]
