Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश हिंसा: प्रयागराज और सहारनपुर समेत 9 जिलों में 13 FIR दर्ज, अब तक 337 आरोपी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 14 June, 2022
उत्तर प्रदेश हिंसा: प्रयागराज और सहारनपुर समेत 9 जिलों में 13 FIR दर्ज, अब तक 337 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: Nupur Sharma's controversial remark row :  भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के विवादित बयान को लेकर 10 जून को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई जिलों में हुई हिंसा में अब तक 337 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया,' राज्य में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह 7 बजे तक कुल 337 आरोपी गिरफ्तार हुए। प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार, 13 प्राथमिकी दर्ज|




उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि, हिंसा मामले में अब तक 337 लोग गिरफ़्तार हुए हैं। आगे इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए सभी फील्ड के अधिकारियों को यह निर्देषित किया गया है कि धर्मगुरूओं और शांतिप्रिय लोगों के साथ चर्चा कर समझाया जाए कि जिस कारण प्रदर्शन हो रहा है उसका यूपी से कोई संबंध नहीं है और मामले में कोर्ट में कार्रवाई चल रही है। अगर किसी को अपना पत्रक देना हो तो ज़िले के अधिकारी को दे सकता है. लेकिन उसकी आड़ में भीड़ एकत्रित कर पुलिस पर पथराव करना अनुमान्य नहीं है|




SSP प्रयागराज अजय कुमार ने कहा कि, शांति बनी हुई है, एहतियात के रूप में फोर्स तैनात है। मुकदमा दर्ज है, 70 नामजद है। उन्हीं की गिरफ्तारी होगी जो अपराधी हैं जिन्होंने बच्चों को उकसा कर ये सब करवाया है उन पर कार्रवाई नहीं होगी। बेकसूर लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी| हम आगे के लिए तैयारी भी कर रहे कि किसी भी तरह की खुराफाती ना हो। संवाद की प्रक्रिया जारी रहेगी: 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन