Time:
Login Register

नाग रूपी 'आरएसएस' एवं सांप रूपी 'भाजपा' को यूपी से खत्म करके ही दम लेगा 'स्वामी रूपी नेवला': स्वामी प्रसाद मौर्य

By tvlnews January 13, 2022
नाग रूपी 'आरएसएस' एवं सांप रूपी 'भाजपा' को यूपी से खत्म करके ही दम लेगा 'स्वामी रूपी नेवला': स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ: UP Assembly Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब यूपी सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा को निशाने पर लिया है| स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में आरएसएस को नाग और बीजेपी को सांप कहा है| स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को नेवला बताया है|



स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,''नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा।स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा|




बता दें कि मौर्य के खिलाफ बुधवार को एक सात साल पुराने मामले में अरेस्ट वारंट भी जारी हुआ है| अरेस्ट वारंट जारी होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा था कि वारंट आने दीजिए| मैं न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करता हूं| जो भी प्रक्रिया होगी, उसका सामना करूंगा|



मौर्य ने कहा,''मेरे खिलाफ 8 साल पुराने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। मेरे इस्तीफे का सिर्फ दूसरा दिन है|  मेरे खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज भी हो जाएं तो भी मेरा मनोबल कमजोर नहीं होगा। जितना अधिक वे (BJP) मुझे परेशान करेंगे, उतनी ही मजबूती से मैं उन्हें (BJP) हराऊंगा|





You May Also Like