Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी की प्रगति का रास्ता तैयार करेगा कांग्रेस का घोषणा पत्र: लखनऊ में प्रियंका गांधी ने मैनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ की बैठक

  • by: news desk
  • 06 December, 2021
यूपी की प्रगति का रास्ता तैयार करेगा कांग्रेस का घोषणा पत्र: लखनऊ में प्रियंका गांधी ने मैनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ की बैठक

लखनऊ: UP Assembly Election 2022: लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ बैठक की। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ लखनऊ में बैठक कर में विधानसभा चुनावों की तैयारी की चर्चा की| इस दौरान जनता की राय से तैयार किए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई | 



इस बैठक में जनता की राय से तैयार घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी वर्ग की मांग को शामिल किया गया है। 



 प्रियंका गांधी  ने कहा कि यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को  जगह दी गई है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा|



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,''उत्तर प्रदेश कांग्रेस की घोषणा पत्र कमेटी एवं घोषणा पत्र कमेटी की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। उप्र कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों के आवाज को जगह दी गई है। यह घोषणा पत्र उत्तरप्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करेगा।



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आज प्रियंका जी की अध्यक्षता में पार्टी के कैंपेन तथा कोर्डिनेशन कमेटी की आज बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय हो गई है। बैठक के दौरान ही प्रियंका गांधी ने चुनावी घोषणा पत्र पर चर्चा की। इसको बेहद समृद्ध बनाया जा रहा है। इसी के लिए किसान तथा महिलाओं समेत कई मुद्दों को शामिल करने की भी योजना बन गई है।  



बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के लिए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है| उन्होंने वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा और महिलाओं को साल में तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे|




प्रियंका गांधी ने यह भी एलान किया है कि ''कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते बिजली बिल न जमा करने वालों का बिजली बिल भी माफ होगा|" साथ ही यह भी कहा, ''हमने यह भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे और हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो 10 लाख रुपये तक का इलाज सरकार करवायेगी.|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन