Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UP Chunav 2022: यूपी में AAP की सरकार बनी तो 24 घंटे में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त, पुराने माफ़ , सिसोदिया का ऐलान

  • by: news desk
  • 16 September, 2021
UP Chunav 2022: यूपी में AAP की सरकार बनी तो 24 घंटे में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त, पुराने माफ़ , सिसोदिया का ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महँगी बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के सम्बंध में आम आदमी पार्टी की घोषणा...आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ़्री मिलेगी....| आम आदमी पार्टी ने कहा,''उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों को AAP की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर  24 घंटे मुफ्त बीजली मिलने लगेगी और पूरा सारा बकाया हो जाएगा माफ। 



यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज लखनऊ में ऐलान किया है कि यूपी में सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी|  




मनीष सिसोदिया ने कहा,''हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का 1-1 आदमी महँगे बिजली के बिलों से बहुत दुखी है, वो इस बात से बहुत प्रभावित हैं कि देश की राजधानी दिल्ली के लोगों का बिजली बिल ₹0 आ रहा है।  आज मैं उत्तर प्रदेश के भाइयों-बहनों से निवेदन भी करने आया हूँ और एक महत्वपूर्ण ऐलान भी कि आपके वोट की ताकत से दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी बिजली का बिल जीरो हो सकता है। 




मनीष सिसोदिया ने कहा,''2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देकर उसकी सरकार बनवाएँ, हमारी गारंटी है कि AAP की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर 300 यूनिट तक के घरेलू बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे, बिजली मुफ्त हो जाएगी। -



मनीष सिसोदिया ने कहा,'''किसान बहुत दुखी है क्योंकि उसके फसल के दाम तो योगी सरकार ने बढ़ाए नहीं उल्टा बिजली बहुत महंगी कर दी, मैं AAP की ओर से किसानों को भरोसा दिलाता हूँ, आपके वोट से AAP की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर किसान को खेती के लिए बिजली मुफ्त में दी जाएगी।   केजरीवाल जी की गारंटी है उत्तर प्रदेश के हर एक किसान का खेती के लिए इस्तेमाल किए बिजली का बिल ₹0 हो जाएंगे, फिर किसान चाहे जितनी भी बिजली इस्तेमाल करें। 




मनीष सिसोदिया ने कहा,''योगी सरकार ने बिजली इतनी महंगी कर दी है कि आम लोगों से बिजली के बिल नहीं चुकाये जा रहे हैं, किसी के घर 1 लाख का बिल, किसी के घर 1.5 लाख का बिल आ रहा है और UP सरकार कह रही है कि बिजली के बिल भरे वरना सरकार आपको अपराधी मानेगी, अपमान के डर से लोग आत्महत्या कर रहे हैं।




उन्होंने कहा,'''UP में सैकड़ों केस हैं जहाँ आम नागरिक ने महँगे बिजली बिल के कारण आत्महत्या की है, अलीगढ़ के किसान रामजी लाल को 1.5 लाख का बिजली बिल भेजा गया, जो बिल नहीं भर सकते थे इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। एटा में 17 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली  और सुसाइड नोट में बिजली विभाग को लिखा कि मेरे पिता अपराधी नहीं है आपने उन्हें गलत बिजली का बिल भेजा है। -



उन्होंने कहा,'''पूरे उत्तर प्रदेश में 38 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों में महँगे बिजली के बिल योगी सरकार ने भेज रखे हैं और उनको अपराधी की श्रेणी में रख कर अपमानित कर रही है। 



उन्होंने कहा,'''अगर महंगी बिजली और महंगा बिल आपके घर में आता हैं तो इसमें अपराधी आप नहीं बल्कि अपराधी वो सरकार है जो महंगी बिजली आपको बेचकर पैसा कमा रही है, वो पार्टी है जो महंगी बिजली करके अपना चंदा जुटा रही है। AAP की दिल्ली सरकार ने जैसे दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करते हुए बिजली बिल को ₹0 करके दिखाया है उसी तरह से UP में भी हम सरकार बनाते ही बिजली के बिल 0 कर देंगे, किसानों के बिजली के बिल भी जीरो करेंगे और सभी का बकाया माफ़ कर देंगे।




उन्होंने कहा,''सबसे महत्वपूर्ण बात, केजरीवाल जी ने दिल्ली में  केवल बिजली के बिलों से मुक्ति नहीं दिलाई बल्कि जो लंबे-लंबे पावर कट होते थे उसको खत्म किया और दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई, अब यही काम हम UP में भी करके 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे।दिल्ली में बिजली बनती नहीं, अन्य राज्यों से खरीद कर दिल्ली सरकार बिजली देती है अगर हम वहाँ पर  24 घंटे बिजली दे सकते हैं तो उत्तर प्रदेश में तो बिजली का उत्पादन होता है फिर यहाँ 24 घंटे बिजली क्यों नहीं मिल सकती? 




मनीष सिसोदिया ने कहा,''मैं बिजली बिल के सभी बकायादारों कहना चाहता हूँ घबराइए मत थोड़ा धैर्य रखिए और आगामी विधानसभा चुनाव में AAP का समर्थन कीजिए और AAP की सरकार बनते ही इन बिलों को फाड़ के फेंक दीजिएगा क्योंकि सबके पिछले सारे बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे|




सिसोदिया ने कहा,''अरविंद केजरीवाल जी आम जनता के दर्द को समझते हैं, पढ़े-लिखे हैं IITian हैं, वो जानते हैं व्यवस्था को ठीक कैसे किया जाता है, उनका मानना है कि 21वीं सदी के भारत में बिजली लग्जरी नहीं है बल्कि बुनियादी ज़रूरत है। 21वीं सदी के भारत में जब हम डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो हम ये नहीं कह सकते कि बिजली केवल उन लोगों को उपलब्ध होगी जिनकी जेब में मोटा  पैसा है, बाकी लोगों को बिजली नहीं उपलब्ध होगी, ऐसा करना अन्याय होगा।



आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा,''केजरीवाल की गारंटी.. यूपी में 300 यूनिट बिजली फ़्री। 24 घंटे बिजली। किसानो का बिजली माफ़। पुराना बकाया माफ़ होगा। 


Aam Aadmi Partyकी सरकार बनाइये फ़्री बिजली पाइये: 

●उत्तर प्रदेश के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 

● पुराने सारे बकाया बिजली बिल माफ़ होंगे। 

● 24 घंटे बिना रुके होगी बिजली आपूर्ति। 

● अन्नदाता को खेती के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली। 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन