Time:
Login Register

12वीं पास कर इंटर में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बीजेपी देगी लैपटॉप और स्मार्टफोन: अमित शाह की फिसली जुबान, तो लोगों ने Social Media पर ऐसे लिए मजे

By tvlnews February 20, 2022 0 Views
 12वीं पास कर इंटर में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बीजेपी देगी लैपटॉप और स्मार्टफोन:  अमित शाह की फिसली जुबान, तो लोगों ने Social Media पर ऐसे लिए मजे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,''उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनने पर 12वीं पास करके इटर में एडमिशन लेने पर छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन देंगे| सोशल मीडिया पर अमित शाह के भाषण का एकएक वीडियो इस वक्त तेजी सेतेजी से वायरल हो रहा है।  जिसमें अमित शाह कह रहे हैं कि “मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो, इसके बाद जो भी बारहवीं पास करके इटर में एडमिशन लेगा, उसे बीजेपी सरकार लैपटॉप और स्मार्टफोन देगी। अरे अखिलेश यादव किसे डराने का काम कर रहे हो, भाई!"



दरअसल, 19 फरवरी को रायबरेली के "ऊँचाहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए कर रहे थे, इसी भाषण के दौरान अमित शाह एक गलती कर बैठे जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे।  जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'''“मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो, इसके बाद जो भी बारहवीं पास करके इटर में एडमिशन लेगा, उसे बीजेपी सरकार लैपटॉप और स्मार्टफोन देगी।



 अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि बारहवीं पास करके इंटर में एडमिशन सिर्फ योगी जी की सरकार में हो सकता है|अनिल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे तो गृहमंत्री जी के इस भाषण में लगता है कि इन्होंने बारहवीं पास करने के बाद फिर से इंटर किया होगा। वाह रे, मेरे देश के गृहमंत्री जी, केवल सत्ता के खातिर कुछ भी बोल जाओ, कम से कम पद की गरिमा तो रखो। कुछ लोग लिख रहे- ये बाहरवी और इंटर अलग-अलग होते है क्या?




कांग्रेस ने कहा,''12वीं पास करके कोई इंटर में कैसे एडमिशन लेता है इसका जवाब तो अमित शाह जी ही दे सकते हैं। लेकिन इनकी बातों से एक बात स्पष्ट है कि इन लोगों के इरादे साफ नहीं हैं। जनता ऐसे लोगों पर कभी विश्वास नहीं करेगी।



सेवानिवृत्त आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,''12वीं पास कर इंटर में प्रवेश......haaaaaa.......| श्रीनिवास बीवी ने लिखा,''''ये 'बाहरवी' के बाद 'इंटर' में दाखिला कैसे होता है?




Share:

You May Also Like