Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सपा-गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत में पूर्ण समर्थन-सहयोग करें: अखिलेश यादव की पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से अपील

  • by: news desk
  • 12 February, 2022
सपा-गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत में पूर्ण समर्थन-सहयोग करें: अखिलेश यादव की पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से अपील

लखनऊउत्तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 अपने चरम पर है| पहले चरण के ल‍िए मतदान की प्रक्र‍िया पूरी हो गई है| दूसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  ने अपील की है| शनिवार को  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से सपा-गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत में पूर्ण समर्थन-सहयोग करने की अपील की है, सबको स्थान ~ सबको सम्मान| 



ट्विटर पर अखिलेश यादव ने लिखा है,''सपा के सभी विधानसभा के निवेदकों; पूर्व सांसद/ विधायक/ जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लाक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य/ बीडीसी व प्रत्याशी रहे पंचायत अध्यक्ष /ब्लॉक प्रमुखों से पार्टी की अपील है कि वो सपा-गठबंधन प्रत्याशी की जीत में पूर्ण समर्थन-सहयोग करें! 




उत्तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है| ज‍िस पर अब सबकी नजरें हैं| एक तरफ इस चरण में भी बीजेपी और सपा के बीच मुख्‍य मुकाबला होने के आसार हैं| हालांक‍ि बसपा और कांग्रेस मुकाबले को त्रि‍कोणीय बनाने के ल‍िए संघर्षरत हैं, लेक‍िन वेस्‍ट यूपी की 55 सीटों पर हो रहा दूसरे चरण का चुनाव कई और वजह से भी खास बना हुआ है|



 इस चरण में यूपी के 9 द‍िग्‍गज भी मैदान में हैं. इसके बाद इस चरण के चुनाव में सबकी नजरें इन द‍िग्‍गजों पर भी ट‍िकी हैं, ज‍िनकी राजनीत‍िक साख इन चुनावों पर दांव लगी है|



दूसरे चरण के तहत वेस्‍ट यूपी के 9 ज‍िलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है, लेक‍िन कुछ व‍िधानसभा सीटें चुनाव से पूर्व ही हॉट सीट बनी हुई हैं| ज‍िसमें नकुड़, देवबंद,  कुंदरकी, चंदौसी,  स्वार, टांडा, रामपुर और शाहजहांपुर शाम‍िल है| 




दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन