अखिलेश का तंज: BJP 'डबल इंजन' नहीं - 'डबल अंजन' वाली सरकार, अंजन मतलब 'काजल-कालिख झोंककर' धोखा देने वाले लोग

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,',BJP डबल इंजन नहीं - डबल अंजन वाली सरकार है… अंजन मतलब काजल-कालिख झोंककर धोखा देनेवाले लोग हैं। यादव ने कहा कि भाजपा राज में गरीबों की जेब काटकर अमीर उद्योगपतियों की तिजोरी भरी गई है। भाजपा ने नौजवानों को ठगा हैं, नौकरियां देने का झूठा वादा किया। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में 11 लाख पद खाली है। इनमें सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग के है।
समाजवादी सरकार बनने पर पुलिस, शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों में भर्ती निकाल कर नौजवानों को नौकरी देंगे। जो गर्मी निकालने की बात करते थे अब वे ठंडे पड़ रहे हैं। हम नौजवानों के लिए फौज और पुलिस में भर्ती निकालेंगे। बीपीएड, बीएड, बीटीसी, टेट, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों तथा रोजगार सेवकों की मदद करेंगे।
अखिलेश यादव ने याद दिलाया कि कोरोना काल में बीमार लोगों को न इलाज मिला न दवाई, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तक नहीं मिली। तमाम लोगों की सांसे थम गई। लॉकडाउन के दौर में हजारों गरीब मजदूर पैदल चल कर आए उनकी कोई मदद सरकार ने नहीं की। कुछ तो अपने घरों तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में अपने प्राण गंवा बैठे। भाजपा सरकार ने तब आंखें मूंद ली थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही उनकी मदद की।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
