अजीत कुमार ने अंजली कुमारी से मंदिर में अचानक शादी करके सबको चौंका दिया। दोनों परिवारों ने 9 मई को शादी तय की थी लेकिन प्यार में डूबे इस जोड़े ने पहले ही शादी कर ली। परिवार वाले हैरान थे फिर पत्नेश्वरनाथ मंदिर में दोबारा शादी कराई गई। घरवालों ने ही दोनों की शादी तय की थी। शादी के लिए आगामी नौ मई की तिथि भी निर्धारित कर दी थी, लेकिन लड़का और लड़की पर यह इंतजार भारी पड़ रहा था। फिर क्या था, गुरुवार को दोनों घर से भाग गए और मंदिर में जाकर शादी रचा ली।