Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत: बोली सपा- शराब से हुई मौतें 'सत्ता और शराब माफिया' के सांठ गांठ का नतीजा

  • by: news desk
  • 11 May, 2021
अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत: बोली सपा- शराब से हुई मौतें 'सत्ता और शराब माफिया' के सांठ गांठ का नतीजा

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से हुई 17 लोगों की मौत पर समाजवादी पार्टी ने गहरा दुख जताया है और अत्यंत पीड़ादाई घटना बताया हैं| साथ ही समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,''ज़हरीली शराब से हुई मौतें "सत्ता" और "शराब माफिया" के सांठ गांठ का नतीजा हैं। दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है|




समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में लिखा है कि अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं पीड़ादाई घटना!  ज़हरीली शराब से हुई मौतें "सत्ता" और "शराब माफिया" के सांठ गांठ का नतीजा हैं।  जहरीली शराब परोसने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को न्याय दे सरकार।




बताते चलें कि,'' शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम से शुरू हुआ मौत का यह खेल मंगलवार तक जारी रहा। अब तक 17 लोग काल के गाल में समा चुके हैं, जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सगे भाई भी शामिल हैं। ये घटनाएं जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, और कटका थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घर-घर तलाशी ली। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग मौत का कारण स्पष्ट करने में जुटा है।




जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर इसी गांव के अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल के गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने रविवार को एक साथ बैठकर शराब पी। शाम होते-होते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन उन्हें लेकर नगपुर सीएचसी पहुंचे। यहां इलाज न हो पाने पर जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।




सोमवार को सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान की मौत हो गई। इसमें महेश चौहान की तीन दिन पहले आठ मई को ही शादी हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी मौत हो गई। कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन