Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में मिली जीत से गदगद हुए PM मोदी, बोले- जनता को मिला योजनाओं का लाभ, जीत ने कर दिया जाहिर

  • by: news desk
  • 10 July, 2021
यूपी ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में मिली जीत से गदगद हुए PM मोदी, बोले- जनता को मिला योजनाओं का लाभ, जीत ने कर दिया जाहिर

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आ गए हैं| प्रदेश में 476 क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पदों के लिए मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज (शनिवार) दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हो गई है और देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है| 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मिली इस जीत से पार्टी गदगद है|



 उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की है| पीएम ने जीत को सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं का नतीजा बताया| 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,'' उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी UP BJP ने अपना परचम लहराया है। योगी सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।



उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,''क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर भाजपा अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी| 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रत्याशियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि,'प्रदेश में नवनिर्वाचित हुए सभी क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जनसेवा की भावना, ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान करेंगे। सभी को पुनश्च शुभकामनाएं।




पीएम के बधाई पर योगी ने कहा,''आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी। प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में उत्तर प्रदेश BJP को मिली शानदार विजय आपकी लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल, संगठन के कुशल मार्गदर्शन व प्रदेश सरकार के जनहितकारी कार्यों का सुफल है। सभी प्रदेशवासियों को बधाई।





गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,''उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है। इस विजय पर योगी आदित्यनाथ जी, स्वतंत्र देव सिंह जी व पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन