Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गठबंधन की खबरों पर भन्नाई मायावती, बोली- रत्तीभर भी सच्चाई नहीं, अकेले ही चुनाव लड़ेगी बीएसपी

  • by: news desk
  • 27 June, 2021
गठबंधन की खबरों पर भन्नाई मायावती, बोली- रत्तीभर भी सच्चाई नहीं, अकेले ही चुनाव लड़ेगी बीएसपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं| विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है| प्रदेश से  विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गठजोड़ की खबरें आनी शुरू हो गई हैं| यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में औवेसी की पार्टी AIMIM और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मिलकर चुनाव लड़ने की खबरों को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने फर्ज़ी करार दिया है|उन्होंने कहा ये खबरें निराधार और फर्जी है| इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।



उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि,'' बीएसपी चुनावों में किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी| यूपी व उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनावों में अकेले ही बीएसपी लड़ेगी|



असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन की खबरों पर मायावती ने कहा,''मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM  व  बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।



उन्होंने कहा,''वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी|



मायावती ने कहा,''बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। 



उन्होंने कहा,''साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन