Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मायावती ने BJP के साथ SP पर भी बोला हमला, बोली- सत्ता और धनबल के दुरुपयोग व हिंसा ने सपा की याद दिला दी

  • by: news desk
  • 09 July, 2021
यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मायावती ने BJP के साथ SP पर भी बोला हमला, बोली- सत्ता और धनबल के दुरुपयोग व हिंसा ने सपा की याद दिला दी

लखनऊ:  यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला है| यूपी ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा पर मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने इसी तरह की आशंका के चलते यह चुनाव नहीं लड़ा। उन्‍होंने कहा कि सपा की सरकार में भी ऐसा ही होता था। इन्‍हीं वजहों से बसपा ने यह चुनाव नहीं लड़ा। 



ट्वीट कर बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कहा,''यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा पहले जिला पंचायत अध्यक्ष व अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान भी सत्ता व धनबल का घोर दुरुपयोग व हिंसा आदि जो हो रही है वह सपा शासन की ऐसी अनेकों यादें ताजा कराता है। इसीलिए बीएसपी ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया।



मायावती ने कहा,''अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के विरूद्ध सपा जो जुबानी विरोध व आक्रामकता दिखा रही है वह घोर छलावा व अविश्वसनीय, क्योंकि इन्हीं सब सत्ता के दुरुपयोग व हर कीमत पर चुनाव जीतने आदि के लिए सपा का पूरा शासनकाल काफी चर्चाओं में रहा। जनता कुछ भी नहीं भूली।



 उन्‍होंने कहा,''साथ ही, बात-बात पर ’हल्लाबोल’ के तेवर वाली सपा यहाँ के गरीबों, किसानों व बेरोजगारों आदि के अधिकारों तथा दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के ऊपर यहाँ लगातार हो रहे अन्याय-अत्याचार व हिंसा आदि पर अभी तक निष्क्रिय क्यों  रही है? यह भी सोचने की बात है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन