Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोविशील्ड की नकली वैक्सीन को लेकर यूपी में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने सभी DMs एवं CMOs से सप्लाई चेन की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता की जांच करने को कहा

  • by: news desk
  • 31 August, 2021
कोविशील्ड की नकली वैक्सीन को लेकर यूपी में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने सभी DMs एवं CMOs से सप्लाई चेन की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता की जांच करने को कहा

लखनऊ: दक्षिण पूर्वी एशिया और अफ्रीका में नकली कोविशील्ड का टीका मिला| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि उसने दक्षिण पूर्वी एशिया और अफ्रीका में कोविशील्ड के नकली वर्जन की पहचान की है| डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि नकली टीके वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करते हैं| जिसे देखते हुए यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है| सप्लाई चेन पर निगाह के आदेश जारी।


कोविशील्ड की नकली वैक्सीन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश की निदेशक की ओर से वैक्सीन की सप्लाई चेन की निगरानी व गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। 



 नकली कोवीशील्ड टीके के संबंध में यूपी स्वास्थ्य विभाग ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों (DMs) एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMOs) से अलर्ट जारी कर कहा,'' भारत सरकार के पत्र के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में नकली कोवीशील्ड टीके की पहचान किये जाने के सम्बन्ध में है। उक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं वैवसीन निर्माता कम्पनी द्वारा परीक्षणोपरान्त वैक्सीन नकली होने एवं निर्माता कम्पनी द्वारा आपूर्ति न किये जाने की पुष्टि की गई।



स्वास्थ्य विभाग ने कहा,नकली टीकों के प्रयोग से बचाव हेतु सप्लाई चैन की निगरानी बढाई जाए एवं कोविड टीकों के उपयोग से पहले गुणवत्ता की स्थिति को सावधानीपूर्वक प्रमाणित कर लिया जाये। विशेषतः निजी कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सी०वी०सी०) द्वारा नियर होम सी0वी0सी0 के माध्यम से आयोजित विशेष सत्रों के लिए ऐसी किसी गतिविधि की सूचना त्वरित कार्यवाही हेतु सक्षम स्तर पर प्रदान की जाए।



उक्त के दृष्टिगत जहाँ कहीं भी कोविड टीकाकरण सत्र पर नकली टीकों से सम्बधित गतिविधियां पायी जाती है तो, उसकी तत्काल जांच एवं नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन