Time:
Login Register

सीएम योगी से 'पंचायत ऑपरेटर भर्ती' में 'CSC VLE' को प्राथमिकता देने की मांग

By tvlnews July 28, 2021
सीएम योगी से 'पंचायत ऑपरेटर भर्ती' में 'CSC VLE' को प्राथमिकता देने की मांग

लखनऊ:  CSC ऑपरेटरों ने CM योगी आदित्यनाथ से पंचायत ऑपरेटर भर्ती में 'csc vle' को प्राथमिकता देने की मांग की है |



उ.प्र. सरकार जारी भर्ती नोटिस के अनुसार पंचायत ऑपरेटर भर्ती में csc vle's को प्राथमिकता देने के सम्बंध में..



CSC ऑपरेटरों ने पत्र में CM योगी को लिखा,'' महोदय सविनय निवेदन है कि उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे गांव पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएससी वीएलई की सामूहिक मांग है कि पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जो csc vle's पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाएँ जैसे covid vaccine registration,आयुष्मान कार्ड, आर्थिक जनगणना, PMGDISHA, किसान सम्मान निधि, प्रमाण पत्र, बैंकिंग services व अन्य तमाम योजनाओं को गांव-गांव घर-घर जाकर जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं  कृपया उनके साथ न्याय कर उनको इस पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाए जिनको पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर इत्यादि सभी का ज्ञान है व अनुभव भी है।



महोदय मुझे आशंका है कि पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती व सहायक भर्ती में पंचायत से धांधली की संभावना हो सकती है और पंचायत सचिव और प्रधान इत्यादि अपने निकट सगे संबंधियों को प्राथमिकता देंगे और योग्य व्यक्ति पीछे ना रह जाए इसलिए हम सब csc vle's संगठित होकर आपसे निवेदन करते है कि जो पूर्व से पंचायतवार कार्ययत सक्रिय csc vle's को इस जगह पर नियुक्त कर हम लोगों के साथ न्याय करें जो विगत वर्षों से कुछ ही कमीशन पर सरकार की तमाम योजनाएँ का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं इन लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीद और आशाएं थी और हैं जिसकी उम्मीद में हम लोग अब तक योजनाओं के टारगेट को पूरे दिल से करते रहे।




सभी केंद्र संचालक इस विषय पर गंभीरता से ध्यान दें नहीं तो आप की पंचायत पर कोई ओर कब्जा कर लेगा|

You May Also Like