Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दोषियों पर लगेगा गैंगेस्टर एक्ट, जब्त की जाएगी संपत्ति: UPTET पेपर लीक केस में CM योगी सख्त

  • by: news desk
  • 28 November, 2021
 दोषियों पर लगेगा गैंगेस्टर एक्ट, जब्त की जाएगी संपत्ति: UPTET पेपर लीक केस में CM योगी सख्त

लखनऊ: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर UPTET के अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया की सरकार उन्हें फिर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सुविधाएं देगी और दोषियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।



उन्होंने कहा कि ,''UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि ,''हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी।  आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,''एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया तो हमने कहा कि पूरे पेपर को अभी निरस्त करो, पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो। 01 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से फिर से परीक्षा आयोजित करो। जिन लोगों ने यह शरारत की है उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है|



उन्होंने कहा कि'''UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। 01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।



उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित UPTET 2021 की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। आज यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित होने वाली थी। अब एक महीने के बाद इस परीक्षा को फिर से लिया जाएगा। इस परीक्षा को लगभग 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देने वाले थे। पेपर लीक के मामले में यूपी पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बार UPTET के लिए 19 लाख 99 हज़ार 418 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।




UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। STF मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपी पेपर के साथ पकड़े। शामली से पकड़े गए 3 आरोपियों में मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद और धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल निवासी शामली, शामिल है| STF ने लखनऊ से चार, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है| कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है| इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है , इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है| इन कागजों को शासन से शेयर करने के बाद पता चला कि यह टीटी के प्रश्नपत्र थे|



UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द किए जाने पर ADG(क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया,''उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी|



UPTET प्रश्नपत्र लीक पर ADG ने बताया,'जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है। परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। बच्चे एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे|



ADG ने बताया,''परीक्षाओं में सॉल्वड गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया| बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है| इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी| इस पूरे प्रकरण में किसी भी को बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है| पकड़े गए लोग यूपी के अलावा बिहार से भी ताल्लुक रखते हैं| इस तरह के पेपरों में सॉल्वर गैंग को बैठाकर पेपर दिलाया जाना था..कई जगहों पर वॉलपेपर लोगों तक पहुंचाया जाना था|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन