जौनपुर महोत्सव मे आये 1,001 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम के तहत 1,001 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवदम्पति से पांच जोड़ों के लिए सदस्यता ग्रहण करने की अपील की, अमीना निशा शौकत शेख, रंजना शुभम, सुषमा पाल विकास ने सिल्वर का प्लाया में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में एक इम्प्लीमेंट जोन बनेगा ये लोह पुरुष सरदार पटेल के नाम पर होगा, जौनपुर कही पीछे नही रहने वाला है, अकेले जौनपुर में 17 पुल स्वीकृत किये है,अपने देखा देश का अन्दर कोई ऐसा राज्य नही जहाँ का श्रद्धा महा कुंभ पहली बार न आया हो,उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है,यहाँ पर विकास की जितनी भी आवश्यक पड़ेगी तो पैसे की कोई कमी नही आने।