Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दबिश के दौरान पुलिस द्वारा घर की बेटी को शारीरिक प्रताड़ना देने से हुई मौत को 'आत्महत्या' दिखाने का आरोप बेहद गंभीर: चंदौली की घटना पर अखिलेश यादव

  • by: news desk
  • 02 May, 2022
 दबिश के दौरान पुलिस द्वारा घर की बेटी को शारीरिक प्रताड़ना देने से हुई मौत को 'आत्महत्या' दिखाने का आरोप बेहद गंभीर: चंदौली की घटना पर अखिलेश यादव

लखनऊ/चंदौली: चंदौली की घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'चंदौली में दबिश के दौरान पुलिस द्वारा घर की बेटी को शारीरिक प्रताड़ना देने से हुई मौत को आत्महत्या दिखाने का आरोप बेहद गंभीर है। इसके लिए जाँच हो व दोषियों पर हत्या का मुक़दमा चले। भाजपा राज में पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग करने से ही यूपी पुलिस इतनी अधिक बेलगाम व क्रूर हो गयी है।



इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा,''पुलिस ने जानबूझकर ये घटना की है, पुलिस ने जाति के आधार पर ये घटना की है। वहां के इंस्पेक्टर या पुलिस के लोगों ने डराने के लिए ये किया है।अगर लड़की की जान गई है तो इन पुलिसवालों पर 302 का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए, इन्हीं की वजह से जान गई है|



बता दें कि, चंदौली पुलिस पर दबिश के दौरान एक युवती की पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है| चंदौली जिले में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को पुलिस ने इस क़दर पीटा कि उसकी मौत हो गई| जानकारी के अनुसार रविवार शाम पुलिस की एक टीम बालू के अवैध कारोबारी को पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी| आरोपी घर पर नहीं था| इस दौरान आरोपी की 19 साल की बेटी घर में थी जिसकी पुलिस के द्वारा पिटाई की गयी|  खबर के अनुसार एक अन्य लड़की भी इस पिटाई में घायल हो गयी जिसका इलाज चल रहा है|



यह घटना, सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की रविवार शाम की है। पुलिस ने  कन्हैया यादव के घर छापा मारा, हालांकि कारोबारी कन्हैया यादव घर पर नहीं मिला| आरोप है कि पुलिस टीम ने कन्हैया यादव के परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान कन्हैया यादव की बेटी निशा को भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक सिपाही ने उसके साथ रेप भी किया। जोर जबरदस्ती और मारपीट से उसकी मौत हो गई। जून में उसकी शादी होनी थी।



मृतका के भाई ने सिपाही पर उसकी बहन के साथ रेप का आरोप भी लगाया है। भाई का कहना है कि विरोध कर रही थी तो इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। जून में उसकी शादी होनी थी। दूसरी बहन के साथ मारपीट की गई है। फिलहाल, सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।



मेरी बहन को कमरे में ले जाकर पुलिसवालों ने की थी पिटाई

निशा की छोटी बहन ने बताया,'''हम दोनों अकेले थे जब पुलिस हमारे घर में घुसी और हमें पीटने लगी। 2 महिला पुलिस कर्मी और 8-10 पुरुष कर्मी मेरी बहन को कमरे में ले गए और उसकी पिटाई की, वे 1/2 घंटे के बाद चले गए। मैंने कमरे में प्रवेश किया और अपनी बहन को पंखे से लटका देखा|









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन