लखनऊ: UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। STF मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपी पेपर के साथ पकड़े। शामली से पकड़े गए 3 आरोपियों में मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद और धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल निवासी शामली, शामिल है| STF ने लखनऊ से चार, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है| कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है| इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है , इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है| इन कागजों को शासन से शेयर करने के बाद पता चला कि यह टीटी के प्रश्नपत्र थे|
UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द किए जाने पर ADG(क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया,''उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी|
UPTET प्रश्नपत्र लीक पर ADG ने बताया,'जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है। परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। बच्चे एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे|
ADG ने बताया,''परीक्षाओं में सॉल्वड गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया| बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है| इस पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी| इस पूरे प्रकरण में किसी भी को बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है| पकड़े गए लोग यूपी के अलावा बिहार से भी ताल्लुक रखते हैं| इस तरह के पेपरों में सॉल्वर गैंग को बैठाकर पेपर दिलाया जाना था..कई जगहों पर वॉलपेपर लोगों तक पहुंचाया जाना था|
अगले 1 महीने के भीतर यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी| दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा पर पूरा खर्च सरकार उठाएगी..छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी| आज पेपर देने आने वाले बच्चों को अपने घर तक जाने के लिए बसों में निशुल्क सुविधा मिलेगी|
आज (28 /11 /2021) को UP TET की परीक्षा 2 पालियों में होनी थी
2336 सेंटर पर परीक्षा होनी थी
1999418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी