Time:
Login Register

उत्तर प्रदेश न्यूज़ : 22 सांप, 23 छिपकली, 14 कीड़े बैग में लेकर बैंकॉक से दिल्ली आए, IGI एयरपोर्ट पर तीन अरेस्ट

By tvlnews February 24, 2025
 उत्तर प्रदेश न्यूज़ : 22 सांप, 23 छिपकली, 14 कीड़े बैग में लेकर बैंकॉक से दिल्ली आए, IGI एयरपोर्ट पर तीन अरेस्ट


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गए हैं। जो नशे में प्रयोग होने वाले वन्यजीव की तस्क??ी कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उनके बैग से अलग-अलग प्रजातियों की छिपकलियां और सांप बरामद हुए। इसके साथ ही मकड़ी और कीड़े भी बरामद हुए हैं. अब तीनों यात्रियों को एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है।


यह घटना 23 फरवरी 2025 की रात लगभग 1:35 बजे की है, जब बैंकॉक से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 303 के तीन भारतीय यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने रोका। जांच के दौरान, उनके चेक-इन बैग से दुर्लभ और विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए।



You May Also Like