Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Unnao Case: 3 दलित बच्चियों के खेत में बेहोश मिलने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, एकतरफा प्रेम में कीटनाशक पिलाकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 19 February, 2021
Unnao Case: 3 दलित बच्चियों के खेत में बेहोश मिलने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, एकतरफा प्रेम में कीटनाशक पिलाकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दलित लड़कियों की मौत के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया| बुधवार को उन्नाव जिले के असोहा में खेत में बुआ -भतीजी के शव और चचेरी बहन के गंभीर हालत में मिलने की घटना का खुलासा करते हुए लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि तीनों की कीटनाशक पिलाकर हत्या की गई। पुलिस ने इसे एकतरफा प्यार का मामला बताते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है| पुलिस का कहना है कि हत्या के आऱोप में गिरफ्तार किए गए दो लड़कों में से एक का नाम विनय है और दूसरा नाबालिग है|



उन्नाव में 3 बच्चियों के खेत में बेहोश मिलने की घटना पर लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि,''विनय नाम के व्यक्ति और उसके सहयोगी(नाबालिग) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में विनय ने बताया लॉकडाउन के समय से 3 बच्चियों में से 1 के साथ उसकी अच्छी दोस्ती हो गई, उसे इस बच्ची से प्रेम हो गया| बच्ची ने फोन नंबर देने से इंकार किया और प्रेम प्रोपोजल को भी अस्वीकार कर दिया। विनय ने खेती में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक को पानी की बोतल में मिलाकर रखा था। विनय ने पानी उस लड़की को दिया बाकि लड़कियों ने भी पानी छीन कर पीया और बेहोश हो गई|




बुधवार को उन्नाव जिले के असोहा में तीन लड़कियों को जहर दिया गया, जिसमें दो लड़कियों की मृत्यु हो गयी थी तथा एक लङकी की कानपुर में रेजंसी अस्पताल में गंभीर हालत भर्ती कराया गया था। जिसका उपचार चल रहा है|  घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना असोहा के  ग्राम पाठकपुर निवासी अभियुक्त विनय कुमार उर्फ लम्बू पुत्र कृष्णपाल  व अभियुक्त राजू (काल्पनिक) को गिरफ्तार किया गया। आऱोप में गिरफ्तार किए गए दो लड़कों में से एक का नाम विनय है और दूसरा नाबालिग है...लिहाजा उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है|




पुलिस ने बताया कि,'' 17 फरवरी को थाना असोहा जनपद उन्नाव पर वादी द्वारा थाना असोहा पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी बहन सपना(काल्पनिक) व करिश्मा(काल्पनिक) व रेशमा(काल्पनिक),जो बरसीन काटने के लिये खेत मे गयी थी,अभी तक वापस नहीं लौटी नहीं आयी है। जब मैने खोजबीन किया तो मुझे सूचना मिली कि मेरी बहन व भतीजी हमारे भाई के खेत मे बेहोशी की हालत में सरसों खेत मे पड़ी हुई है। जब हम गांव पहुंचे तो देखा कि हमारी बहन सपना व भतीजी रेशमा के मुंह से झाग निकल रहा था ,जिसकी मृत्यु हो चुकी थी तथा करिश्मा(काल्पनिक) की सांसे चल रही थी। जिसे हम लोगो ने CHC असोहा मे भर्ती कराया था ,जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-29/21 धारा 302/201 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ,




पुलिस ने बताया कि,'आज शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना के समय पाठकपुर के निवासी विनय कुमार उर्फ लम्बू पुत्र कृष्णपाल व राजू (काल्पनिक) घटना स्थल पर मौजूद था और उन्हे खेत मे आते हुये देखा गया था। मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक असोहा व पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद की स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये पाठकपुर तिराहे पर रवाना हुये। जहां पर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।




पूछताछ में विनय ने बताया कि,'' मै अपने गांव मे रहकर खेत करता हूं तथा मेरे कुछ खेत बबुरहा गांव में है तथा एक लङकी ,जोकि बबुरहा की है ,जिसका खेत हमारे खेत के बगल में है। वह भी अक्सर अपनी चचेरी बहनो के साथ आया करती थी। लाकडाउन के समय से हमारी दोस्ती हो गयी थी,हम खेत में ही खेलते थे और साथ ही बैठकर खाते पीते थे। मुझे उससे एकतरफा प्यार हो गया था ।




जब मैने प्रेम का प्रस्ताव रखा किन्तु वह मना कर देती थी। इस माह मैनें फोन नंबर देने के लिये कहा तो उसने से मना कर दिया ,जिसके कारण मैं आक्रोशित था और करिश्मा(काल्पनिक) को मारने का मन बना लिया था। मैने अपने साथी राजू (काल्पनिक) को इस बारे मे बताया था। हमने घटना वाले दिन घर से पानी की बोतल में घर में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक को पानी मे मिला दिया तथा अपने दोस्त राजू से नमकीन मगांकर अपने खेत आया ,जहां पहले से तीनो लङकियां बरसीन काट रही थी। 




मैने उन्हे बुलाकर नमकीन खिलाया ,जब उन्होने पानी मांगा तो मैनें पानी की बोतल दे दिया । करिश्मा(काल्पनिक) ने पानी पिया मेरे देखते देखते बाद में सपना(काल्पनिक) व रेशमा(काल्पनिक) ने भी पानी पी लिया। मै मना नहीं कर पाया। हम लोगो ने शव को उनके खेत मे रख दिया था। 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन