अराजकतत्वों, सोना तस्करों, अपराधियों, आम नागरिकों को त्रस्त करनेवाले आततायियों के साथ-साथ भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध बेबाक और निर्भीक आवाज बुलंद करनेवाले
लोकप्रिय हिंदी दैनिक हिंदमाता मिरर के संपादक पंजू बजाज पर रविवार रात 3:00 बजे के दरम्यान दो अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने पिस्तौलनुमा हथियार की धाक दिखाने के बाद चापर, चाकू व लोहे की राड जैसे हथियारों से जानलेवा हमला किया और फरार हो गए।
यह हमला गणतंत्र दिवस की रात को हुआ, जबकि ऐसे समय पर सुरक्षा-व्यवस्था आम दिनों की अपेक्षा कड़ी होती है। ऐसे में पुलिसिया सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इस हमले से गंभीर रूप से जख्मी पंजू बजाज को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एक संदेहास्पद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लुटेरों का पर्दाफाश करने के चलते हुआ हमला !
पिछले महीने ठाणे के कैडबरी परिसर में सुनीता पिल्ले नामक महिला से अज्ञात लोगों ने कस्टम और पुलिस अधिकारी बनकर लाखों रुपए लूटा था।
जिसका मामला राबोड़ी पुलिस स्टेशन मे दर्ज किया गया था और उक्त मामले की जांच ठाणे एक्सटॉर्शन सेल कर रहा था।
जांच बढ़ी तो उल्हासनगर से प्रेम हीरानंदानी उर्फ गोट्या, मोहित, वरुण तथा काली सरदार इसके लपेटे में आए।
पुलिस ने उल्हासनगर से इसके अलावा भी कई आरोपियों को अरेस्ट किया था उसमे से कई जेल में हैं तो कुछ जमानत पर बाहर है।
पंजू बजाज ने जो शिकायत दर्ज करवाई उसमे प्रेम हीरानंदानी उर्फ गोट्या, वरुण, मोहित तथा काली सरदार के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरुण नाम के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्रकारों ने डीसीपी से जल्द से जल्द आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की
पंजू बजाज पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर पत्रकार संगठनों ने विरोध करते हुए डीसीपी सचिन गोरे से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
ऐसे आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। पत्रकारों पर बार-बार हो रहे हमले को लेकर सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर संजय राजगुरु, दिलीप मिश्रा, सुरेश चौहान, अरविंद त्रिपाठी, सोनू हटकर, सोनु शिंदे, कुणाल वाध, प्रकाश सोनवाने व सेम उपस्थित थे।
हमलावरों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा : पुलिस आयुक्त
वहीं इस मामले को ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने संवाददाता से कहा कि हमने मामले का संज्ञान लिया है।
डीसीपी गोरे मामले की जांच कर रहे हैं। हम इस मामले में सख्त एक्शन लेने का निर्देश देंगे।
बाइक पर आए दो नकाबपोश हमलावर
पंजू बजाज सोमवार देर रात काम्बा विलेज के एक हॉल से एक वैवाहिक कार्यक्रम से देर रात 3 बजे के दरम्यान वापस लौटे थे। ऑफिस के बाहर पंजू अपने पड़ोस में रहने वाले मोहित करीदा और धीरज खियानी के साथ बात करते खड़े थे थे।
तभी एक मोटर साइकिल पर दो नकाबपोश हमलावर आए। एक हमलावर ने पिस्टल जैसा हथियार पंजू बजाज पर ताना और दूसरे ने चापर जैसे धारदार हथियार से पंजू के सिर पर वार करना शुरू कर दिया।
क्रिटी केयर हास्पिटल मे उनका उपचार चल रहा है। हमले में उन्हें 35 टांके लगे हैं।
भारत में पत्रकारों पर बढ़ते हमले चिंताजनक
इंडिया प्रेस फ्रीडम की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2023 के दौरान पांच पत्रकारों की हत्या कर दी गई
और 226 अन्य को असामाजिक तत्वों और अपराधियों द्वारा निशाना बनाया गया। भारत में पत्रकारों के उत्पीड़न और उन पर हमले के स्रोतों पर नजर डालने पर भारत में पत्रकारों की चिंताजनक हालत स्पष्ट होती है।
2023 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 180 देशों में भारत का स्थान 161 वें नंबर पर था।