Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अब त्रिपुरा राज्य को ‘HIRA’ मिल गया है..: वेस्ट त्रिपुरा में राजनाथ सिंह

  • by: news desk
  • 07 February, 2023
अब त्रिपुरा राज्य को ‘HIRA’ मिल गया है..: वेस्ट त्रिपुरा में राजनाथ सिंह

अगरतला: Tripura Chunav 2023: वेस्ट त्रिपुरा में रैली को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ,“पहले अगरतला में गंदगी थी, सड़कें अच्छी नहीं थी। कुछ मोहल्लों में मैं गया था लोग कहते थे हमारे यहां बिजली कब चली जाएगी कहा नहीं जा सकता। आज जिस प्रकार की सड़कें और सफाई अगरतला में देखी, हमने उसकी कल्पना भी नहीं की थी| आज हालात बदल गए हैं और हर गाँव में बिजली पहुँच गई


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ,“आज त्रिपुरा प्रदेश को ‘हीरा’-HIRA मिल गया है। HIRA यानि Highways, Internetways, Railways और Airways। यह भाजपा के शासन में त्रिपुरा को मिला है| आज त्रिपुरा में Rail Connectivity हो गई  है। एक इंटरनेशनल हाईवे के निर्माण पर काम प्रारंभ हो चुका है जो अगरतला को रंगून और बैंकाक से सड़क मार्ग से Connect कर देगा। यानि आपका-हमारा त्रिपुरा इंटरनेशनल ट्रेड का एक बड़ा गेटवे बनने की तरफ बढ़ चला |


सिंह ने कहा कि ,“त्रिपुरा में बहुत बड़ी संख्या आदिवासी समाज की है। यह आदिवासी समुदाय आजादी के बाद बरसों तक उपेक्षा का शिकार रहा। जब अटलजी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जहां North East के विकास के लिए अलग विभाग बनाया| साल 2014 तक Tribal Welfare के लिए 21 हजार करोड़ का बजट था जो आज बढ़कर लगभग 88 हजार करोड़ रूपए हो गया है|



उन्होंने कहा,''भाजपा की प्रदेश सरकार ने 1.2 लाख वनवासियों को भूमि पट्टा देने का काम किया है। आज आदिवासी समाज जो वनोपज बेचता है उसका उसे बेहतर मूल्य मिले इसके लिए 90 वनोपज पर MSP घोषित किया गया है। पहले केवल 8-10 ऐसी वन सामग्री थी जिन पर MSP था| आज भारत के जनजातीय इलाकों में 50000 वन धन केन्द्र खोले गए है जिनके माध्यम से 9 लाख रोजगार के अवसर आदिवासी समाज को प्राप्त हुए है और इनमें बड़ी संख्या हमारी बहनों और बेटियों की है|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन