Time:
Login Register

एडीएम पावर की हिंदी फिल्म 'भाई तो भाई होता है' का ट्रेलर बीजेएस म्यूजिक पर हुआ रिलीज

By tvlnews March 15, 2025 0 Views
एडीएम पावर की हिंदी फिल्म 'भाई तो भाई होता है' का ट्रेलर बीजेएस म्यूजिक पर हुआ रिलीज


शानदार अभिनय और मोटिवेशनल स्पीच से सबका दिल जीतने वाले वर्सटाइल एक्टर ‘एडीएम पावर’ ने साबित कर दिया कि वे जब ठान लेते हैं तो कुछ अलग कर गुजरते हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से सीधा बॉलीवुड में छलाँग लगा दिया है और लेकर आ गये बिग ब्लॉस्ट हिंदी फिल्म 'भाई तो भाई होता है'। एडीएम पॉवर व एआर सिनेमा प्रस्तुत इस फ़िल्म का ट्रेलर होली के शुभ अवसर पर बीजेएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर देखकर हर कोई एडीएम पॉवर की तारीफ कर रहा है। साथ ही फ़िल्म की कहानी और मेकिंग की भी काफी सराहना की जा रही है।


बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति दायित्व और फर्ज पर आधारित हिंदी फिल्म 'भाई तो भाई होता है' जल्द ही सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में बिग लेबल पर रिलीज होगी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस फ़िल्म का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म में बड़े भाई की भूमिका में एडीएम पावर हैं और उनके छोटे भाई की भूमिका में बाल कलाकार महान रंच हैं। पत्नी की भूमिका में आंचल सोनी हैं। यह फ़िल्म हर किसी के दिल को छू लेने वाली है और साथ ही समाज में संदेश भी देगी। फ़िल्म के मुख्य कलाकार एडीएम पावर, आंचल सोनी, महान रंच, राम, राधा शाक्य, अहाना, मनौवर हुसैन, भूपेन्द्र सिंह, सीताराम चौरसिया, अर्जुन पंडित, अरुषि, अनूप, विकास पंडित, सोनिया, असद खान आदि हैं।


गौरतलब है कि ए आर सिनेमा एडीएम पावर प्रस्तुत हिंदी फिल्म 'भाई तो भाई होता है' के निर्माता अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। को-प्रोड्यूसर आरके चौधरी और सिताराम  चौरसिया हैं। लेखक एवं निर्देशक अमरेन्द्र कुमार मिश्रा हैं। फाइट मास्टर उस्मान अंसारी और मोहित साहनी, संगीतकार एस.कुमार एवं अनुज तिवारी हैं। गीतकार एस कुमार, मो.आरिफ और दुर्गावती ए. तिवारी हैं। सिंगर एडीएम पावर, अनुज तिवारी, सारा दत्ता और आरती हैं। डीओपी शिवा चौधरी (डब्ल्यूआईसीए), डांस मास्टर-जगन्नाथ दास, आर्ट डायरेक्टर संतोष चौधरी, एडीटर भूपेन्द्र पी.आर. सिंह, कार्यकारी निर्माता आदित्य श्रीवास्तव, फोले रिकॉर्डिस्ट देजप्पा मोलिया, प्रोडक्शन हेड मनौवर हुसैन हैं। पोस्टर डिज़ाइन अजय ने किया है। प्रचारक समरजीत और रामचन्द्र यादव हैं। कैमरा इक्विपमेंट ओम साईं एचडी वीडियो मुंबई, कॉस्ट्यूम जय राम, मेकअप नदीम, हेयर आरती सिंह, शालू मिश्रा का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर चंद्रेश, राजा मंडल, बुधन, डबिंग हेड सुमन सिंह, मिक्सिंग इंजीनियर और रिकॉर्डिस्ट श्याम सुंदर शर्मा हैं। डीआई सूरज सिंह ने किया है। पोस्ट प्रोडक्शन व्हेदर फिल्म्स स्टूडियो (मुंबई) में किया गया है।




Share:

You May Also Like