Time:
Login Register

जाति से जमात की ओर आगे बढ़ने में 100% सफल हुआ अतिपिछड़ा समाज - अनिल कुमार प्रजापति

By tvlnews December 3, 2024 0 Views
जाति से जमात की ओर आगे बढ़ने में 100% सफल हुआ अतिपिछड़ा समाज - अनिल कुमार प्रजापति

पटना - श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एकीकरण/समन्वय महापंचायत को लेकर कुछ अराजक तत्व शोशल मिडिया पर अनावश्यक उछल कूद मचा रहे हैं जबकि दूरगामी सोच पर आधारित यह संघर्ष उनके हिस्से का भी है। सकारात्मक होने के बजाय नकारात्मक भ्रांति फैलाने वाले उन मानसिक विकलांगो को अवगत कराना चाहते हैं कि कुछ न करने से तो यह लाख गुना बेहतर हुआ और विभिन्न गुटों में बंटी अतिपिछड़ी जातियां, जाति से जमात की ओर एकजुट भाव से आगे बढ़ने को उद्वेलित हुईं। बड़े कैपीसीटी के हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में हुआ सिर्फ इतना है कि विभिन्न गुटों में बंटे नेताओं की तो भरमार हो गई किन्तु बनते माहौल के मद्देनजर अनुशासनहीनता का शिकार होकर नेतागिरी एवं अपना अपना चेहरा चमकाने की होड़ में स्थानीय नेता लोग एक दूसरे के आड़ में भीड़ पर फोकस नहीं कर पाए और कुर्सिया खाली रह गई बकिया कोई दिक्कत नहीं रही बल्कि मूवमेंट अपने निर्धारित उद्देश्य के मुताबिक शोषित वंचित अतिपिछड़े समाज में बिहार की राजधानी पटना के माध्यम से एक बड़ा संदेश देने में कामयाब रहा। इसके अलावा आगे और बता दूं कि एकीकरण महाअभियान समुद्र है और अब और ज़िद्द बनाकर कार्य करने को तत्पर हैं। रात्रि में ही विचार विमर्श के दौरान यह तय हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते बिहार में अब प्रत्येक माह किसी न किसी जनपद में कार्यक्रम होगा तथा झारखंड की राजधानी रांची में अगले पड़ाव के लिए अलग टीमें सक्रिय हो गयी है तथा इसके अलावा पंचायत चुनाव 2026 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में जनपदवार शोषित वंचित अतिपिछड़े समाज का जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा और गरीब कमजोर प्रतिभाओं को बीडीसी, प्रधानी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुखी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के राजनिति हेतु प्रेरित करते हुए आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। सत्ता संरक्षण प्राप्त धनबली प्रभावशालियों द्वारा आएं दिन गरीब कमजोरों पर जो ज़ुल्म ज्यादती अन्याय उत्पीड़न किया जा रहा है उसपर अभियान चलाकर जनपदवार शोषित क्रांति छेड़ी जाएगी और जो कानून की भाषा समझेगा उसे उस रुप में तथा जो लाठी की भाषा समझेगा उसका भी जवाब हमारा युवा क्रांतिकारी जत्था देने का काम करेगा। अतः शोषित वंचित अतिपिछड़े समाज के सभी बड़े वरिष्ठों नौजवान क्रांतिकारी साथियों माताओं एवं बहनों से विनम्र अपील है कि आप लोग बेहिचक अति पिछड़ा एकीकरण महाअभियान की सदस्यता ग्रहण करते हुए भरसक जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु आगे आएं इतिहास अमर हो जाएगा। धन्यवाद


- Anil Kumar prajapati

Share:

You May Also Like