Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

तमिलनाडु : स्कूली छात्रों के बीच push-ups करते दिखे राहुल गांधी, स्कूल के छात्रों के अपील पर किए पुशअप्स

  • by: news desk
  • 01 March, 2021
तमिलनाडु : स्कूली छात्रों के बीच push-ups करते दिखे राहुल गांधी, स्कूल के छात्रों के अपील पर किए पुशअप्स

कन्याकुमारी: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं| राहुल गांधी का आज दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है| राहुल गांधी अपने दौरे के आखिरी दिन पर कन्याकुमारी पहुंचे।यहाँ उन्होंने रोड शो किया| मूलगुमडुब्न जिले में रोडशो के बाद वह एक स्कूल में छात्र छात्राओं से बात करने पहुंचे| यहां उनसे एक छात्रा ने पुशअप्स करने की अपील की| अपील के बाद राहुल गांधी ने छात्रा के साथ ही मंच पर पुशअप्स किए|




मूलगुमडुब्न सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल(St. Joseph's Matriculation Higher Secondary School)  के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुश-अप्स किए| यहां राहुल गांधी ने छात्रों के साथ संवाद किया|




कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा,''प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है| इससे पहले अपने दौरे के तीसरे दिन राहुल गांधी तिरुनेलवेली के नागरिकों के साथ बातचीत की|



वहीँ डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि दो महीने के भीतर सरकार में एक बदलाव होने जा रहा है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने अगले 10 साल में तमिलनाडु को उन्नत बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि डीएम का लोगों के लिए काम करना सत्ता में होने और न होने के बावजूद जारी है और रहेगा।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन