सुल्तानपुर(UP)/ नई दिल्ली: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची राम चैत को जूते सिलने की मशीन सहित आर्थिक मदद भेजी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मानहानि के एक मामले में अदालत में पेश होने के बाद लखनऊ लौटते समय मिले मोची राम चैत को जूता सिलाई की मशीन व आर्थिक मदद भेजी। कांग्रेस ने सिलाई मशीन की तस्वीर साझा की और श्री गांधी को "जनता का नेता" (जननायक) कहा।
कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जननायक राहुल गांधी जी कल सुल्तानपुर (UP) में मोची रामचैत जी से मिले थे, उनके काम की बारीकियों को समझा था। अब उनके लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है, जिससे रामचैत जी को जूते की सिलाई में आसानी होगी।
पार्टी ने आगे कहा, “ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल।”
दरअसल, शुक्रवार को, गांधी यूपी में मोची की दुकान पर कुछ देर के लिए रुके और चप्पल की मरम्मत भी की। मोची राम चैत के साथ बातचीत करते हुए गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
गौरतलब है कि राम चैत पिछले 40 सालों से एक अस्थायी दुकान में जूते बना रहा है। राम चैत ने बताया, "मैं पिछले 40 सालों से यहां काम कर रहा हूं। राहुल गांधी ने हमारे साथ हमारे व्यवसाय के बारे में चर्चा की...राहुल गांधी ने एक चप्पल सिली और एक जूता चिपकाया...मैंने उन्हें बताया कि मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं और उनसे कुछ मदद मांगी। मैंने उन्हें यह भी दिखाया कि मैं जूते कैसे सिलता हूं।"
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विपक्ष के नेता श्री Rahul Gandhi ने रास्ते में कार रोकी और मोची के एक परिवार से मिले। हम लगातार इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज़ उठा रहे हैं। हमारा उद्देश्य वर्तमान में उनकी सुरक्षा और उनके भविष्य को समृद्ध बनाना है।"
बातचीत के बाद, मोची राम चैत ने कहा कि श्री गांधी ने मुझ से मेरे व्यवसाय के बारे में बात की।
कांग्रेस ने कहा, "जननायक Rahul Gandhi जी ने मोची का काम करने वाले हुनरमंद और मेहनतकश परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ऐसे करोड़ों परिवारों की खुशहाली के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। इनके साथ हुए हर अन्याय को हराकर, इन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना ही हमारा संकल्प है।
कांग्रेस ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा था, "26 जुलाई को नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi ने सुल्तानपुर में लोको पायलट्स से मुलाकात की। कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी जी ने लोको पायलट्स से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी थीं और देश को बताया था कि वे कितने मुश्किल हालात में काम करने को मजबूर हैं। इसके बाद मोदी सरकार होश में आई और लोको पायलट्स की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू किया। लोको पायलट्स रेलवे की रीढ़ हैं, इन्हें सुविधा और मानवीय आराम देना रेलवे की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। हम इन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे।
श्री गांधी समय-समय पर देश भर में छोटे कारोबारियों से मिलते रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) नगर में मजदूरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इससे पहले 15 मई को गांधी रायबरेली में एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने गए थे । इस बीच, पिछले साल उन्होंने नई दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का दौरा किया और कुली की वर्दी पहनी और सिर पर सामान ढोया।