सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिलें में ब्लाँक लम्भुआ में मलाँक तुलापुर के प्राईमरी स्कूल के प्राधानाचार्य महेन्द्र कुमार गौतम व सहायक मास्टरो द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को MDm के रोस्टर के हिसाब से भोजन नही मिल रहा| जब स्कूल मे शुक्रवार समय 11बज कर 30 मिनट पर स्कूल के बच्चों से बात करना चाहा तो प्राधानाचार्य ने बात करने से मना कर दिया|
कुछ बच्चों से पूछने पर पता चला की मिनू के हिसाब से सोमवार को फल नही मिलता है एंव से मंगलवार को दूध भी नही मिलता खाने के किचन मे जब नजर पड़ी तो सच्चाई सामने आ गई मिनू के हिसाब से तहरी था| लेकिन उस भगोले में देखने को और ही मिला चावल हल्दी एंव नमक ही नजर आया| जहा सरकार द्वारा मास्टरों को 65 व 70 हजार बेतन पाने से पेट नही भर रहा क्या..? इंन्हीं नन्हें मुन्ने बच्चों के मुँह का निवाला झीन कर मास्टरों का पेट भर जायेगा| शासन प्रशासन से अनुरोध है मामले को संज्ञान मे लेते हुऐ जाँच कराने की कृपा करें।
रिर्पोट- संजय कसौधन