Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर

  • by: news desk
  • 28 July, 2020
विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर

सुल्तानपुर: कहते हैं कि एक चित्रकार की  तुलिका,अभिव्यक्ति,शिक्षण हमेशा देश जन जागृति के साथ-साथ देश की चेतना बढ़ाने में तत्पर रहती है| एक सच्चे चित्रकार का संपूर्ण जीवन हमेशा देश की संस्कृति सभ्यता जन जागृति के साथ-साथ संपूर्ण जनमानस के कल्याण के लिए कार्य करता है| चित्रकार का जीवन वैसे ही देश प्रेम से भरा होता है जैसे कोई राष्ट्रभक्त अपने वतन के लिए हंसते-हंसते सूली पर चढ़ जाए। 




तो हम बात कर रहे थे भारत के एक मशहूर चित्रकार चंद्रपाल राजभर की जिन्होंने 2008 से लेकर आज तक अपनी चांद चिंतन कलाकृतियों की सीरीज के माध्यम से संपूर्ण जनमानस के लिए स्वतंत्र रूप से कैसा होगा चांद पर जीवन,चांद पर आशियाना,चांद और प्रकृति, चांद एवं ऑक्सीजन,चांद पर मानव का भविष्य,चाँद पर जल,चांद एवं नवयुग के साथ एक नई दुनिया का चित्रण कर दिल्ली सांसद भवन के बगल आईफैक्स ने show करके देश की चेतना बढ़ाने का काम किया है तथा विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का कार्य करते रहते हैं|




 ऐसे में जब आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वै अपनी कलाकार टीम के साथ कलाकृतियों के माध्यम से कोरोनावायरस से बचाव के लिए जनजागृति फैला रहे हैं ऐसे में भारत का स्वदेश संस्थान इण्डिया नें चंद्रपाल राजभर के साथ संम्मपूर्ण भारत से ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से आवेदन लिया और जजमेंट कमेटी ने अपने निर्णय में चन्द्रपाल राजभर को उनकी उपलब्धियों,राष्ट्रप्रेम समर्पण के साथ-साथ कलाकृतियों,जीवन चित्रण को देखते हुए दिनांक 26/07/2020 को भारत का विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित किया यह सूचना सम्मान प्रमाण पत्र ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से मिला चंद्रपाल राजभर के इस विशिष्ट स्वदेश प्रेम इस सम्मान से सम्मानित होने की खुशी उनके जनपद से लेकर पूरे भारत वासियों को है






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन