Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'अनूठी लक्ष्य साधिका : दीपिका कुमारी': डॉ. रीना रवि मालपानी, लेखिका

  • by: news desk
  • 07 July, 2021
'अनूठी लक्ष्य साधिका : दीपिका कुमारी':  डॉ. रीना रवि मालपानी, लेखिका

डॉ. रीना रवि मालपानी द्वारा महिला तीरंदाजी दीपिका कुमारी पर लिखित कविता, “अनूठी लक्ष्य साधिका : दीपिका कुमारी”




“अनूठी लक्ष्य साधिका : दीपिका कुमारी”------

महिला तीरंदाजी के शीर्ष खिलाड़ियों में है जिसकी पहचान।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर माँ भारती का बढ़ा रही मान॥



------

झारखंड के रांची में जन्मी देश का अभिमान।

आर्थिक चुनौतियों को ध्वस्त कर दी अपने सपनों को उड़ान॥



------

आम खाने के लालच में आम पर सटीक निशाना लगाया।

कर्तव्यनिष्ठा और जुनून से जीत का परचम लहराया॥



------

अनेकों पदक जीतकर तुमने रचा इतिहास।

उन्नति के पथ पर अनवरत चलोगी हमें है विश्वास॥



------

युवा प्रतिभाओं के लिए तुम तो हो उम्दा मिसाल।

विषम परिस्थितियों में भी प्रज्वलित की जीत की मशाल॥



------

अनूठी लक्ष्य साधिका करती भारत का प्रतिनिधित्व।

असफलताओं से सीखकर लक्ष्य साधने को तुमने दिया जीवन में महत्व॥



------

पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से तुम तो हो सम्मानित।

अपने लक्ष्य को साधकर तुमने किया हम सभी को गौरवान्वित॥


------


जय-पराजय की कड़ी में किया पराजय से भी सहर्ष सामना।

पर तुम्हारी दृढ़ निश्चय शक्ति से तुमने की सफलता की साधना॥



------

सार्थक प्रयासों और दृढ़ इच्छाशक्ति से किया स्वप्न को साकार।

डॉ. रीना कहती, दीपिका कुमारी महतो की हो रही विश्व में जय-जयकार॥






डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन