Time:
Login Register

बेटियों को समर्पित कविता, एक परी: डॉ. एम डी सिंह

By tvlnews September 20, 2020
बेटियों को समर्पित कविता, एक परी: डॉ. एम डी सिंह

-डॉ एम डी सिंह पीरनगर की बेटियों को समर्पित कविता: डॉ एमडी सिंह गाजीपुर (यूपी) के पीरनगर में पिछले पचास सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में होमियोपैथी  की चिकत्सा कर रहे हैं| एक परी  ----डॉ एम डी सिंह पीरनगर की बेटियों को समर्पित कविता



एक परी 


एक परी एक परी 

छोटी सी एक परी 


गेंदा गुलाब जूही 

वो फूलों की नर्सरी


सेब संतरा अमरुद

है फल भरी टोकरी


मां पिता की लाडली 

तो दद्दू की छोकरी


एक तितली चंचल सी

वो मिठाई रसभरी


मेवे की दुकान वह

किसमिस बादाम गरी


एक परी एक परी



डॉ एम डी सिंह  पीरनगर, गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश)








You May Also Like