Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

  • by: news desk
  • 14 September, 2021
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga ) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की| श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है|



मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 84 T20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 546 विकेट चटकाए| मलिंगा ने आखिरी बार मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पल्लेकेले में एक टी20 मैच खेला था| मलिंगा टी 20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे| 



 मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी| इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था| मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल गेंदबाज हैं|



 मलिंगा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है| उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं|उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन