Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Tokyo Paralympics: राष्ट्रपति PM मोदी और राहुल गांधी ने निषाद कुमार को पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई

  • by: news desk
  • 29 August, 2021
Tokyo Paralympics: राष्ट्रपति  PM मोदी और राहुल गांधी ने निषाद कुमार को पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई

टोक्यो: टोक्यो पैरालिंपिंक (Tokyo Paralympics) में हाई जंप टी47 में निषाद कुमार (Nishad Kuma) ने रजत पदक (silver medal) जीता। निषाद कुमार (Nishad Kuma) ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। 



टोक्यो में पुरुषों के उंची कूद में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है| प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है| उन्होंने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत को एक और सिल्वर| निषाद कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है|



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निषाद कुमार को फोन करके रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। निषाद कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और उनके द्वारा पैरा-एथलीटों को लगातार दिए जा रहे प्रोत्साहन की सराहना की|




गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''अद्भुत! ''अपनी लगन और कड़ी मेहनत से Paralympics में देश को सिल्वर मेडल दिलाने के लिए को बहुत-बहुत बधाई। आपकी इस असाधारण उपलब्धि से हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊँचा हो गया है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन