Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs ENG, 4th Test: ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

  • by: news desk
  • 06 September, 2021
IND vs ENG, 4th Test: ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया,  सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

केनिंगटन ओवल: IND vs ENG, 4th Test, Day 5 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट टीम इंडिया ने 157 रन से जीत लिया है। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच द ओवल में  (The Oval, London) में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी और पांचवें दिन भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली| सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा|



भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल (The Oval, London) में खेला गया| मैच में इंग्लैंड के सामने 368 रनों का टारगेट था, लेकिन 210 पूरी टीम सिर्फ रनों के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। 50 साल बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।



मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की यादगार जीत में उमेश यादव ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।



बता दें कि भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी| इसके बाद रोहित शर्मा के शतक, जबकि चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए, जिसके साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का टारगेट मिला था|



इंग्लैंड ने भारत के 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और अंतिम दिन लंच तक दो विकेट पर 131 रन बनाए| इंग्लैंड को अंतिम दो सत्र में जीत के लिए 237 रन जबकि भारत को आठ विकेट की दरकार थी| लंच के बाद भारतीय गेंदबाज अलग ही अंदाज में उतरे और देखते ही देखते इंग्लैंड के 4 विकेट झटक लिए, जिससे स्कोर 6 विकेट पर 147 रन हो गया|रवींद्र जडेजा ने ओपनर हसीब हमीद (63) का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई| हसीब ने 193 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 6 चौकों की मदद से 63 रन बनाए|



इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया और ऑली पोप (2) को बोल्ड कर दिया| जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए कि उन्हें भी बुमराह ने पैवेलियन की राह दिखा दी| इसके बाद जडेजा ने मोईन अली (0) को सब्स्टीट्यूट सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया, जिससे स्कोर 67.2 ओवर तक 6 विकेट पर 147 रन हो गया|



कप्तान जो रूट (36) को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई| रूट और वोक्स ने 7वें विकेट के लिए 35 रन जोड़े|रूट ने 78 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए| इसके बाद वोक्स को भी उमेश यादव ने पैवेलियन की राह दिखा दी और वह टीम के 8वें विकेट के तौर पर आउट हुए|वोक्स ने 47 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया| टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 193 रन हो गया था|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन